ये है सबसे Safe investments with high returns in india 2024

भविष्य को बेहतर बनाने और आने वाली जरुरत जरूरतों के लिए पैसा जमा करना बहुत जरुरी है। सेविंग किये गये पैसे की मदद से पैसा बनाने के लिए लोग निवेश रास्ता चुनते है। इस लेख में आप Safe investments with high returns in india 2024 के बारे में डिटेल में जानेंगे।

निवेश के लिए आजकल बाजार में बहुत सारे आप्शन अवेलेबल है। लेकिन हर आप्शन में अलग अलग जोखिम होता है। निवेश के रिटर्न और निवेश की सुरक्षा को ध्यान रख कर ही निवेश करना चाहिए। चलिए जानते है बेस्ट निवेश के आप्शन और उनके रिटर्न के बारे में।

यहाँ मिलेगा निवेश पर हाई रिटर्न

निवेश के आप्शन जो की मार्किट लिंक्ड होते है उनमे हाई रिटर्न मिलता है पर उसके साथ जोखिम भी होता है। ऐसे में सरकार द्वारा निवेश के लिए सेविंग स्कीम लायी गयी है। इन सेविंग स्कीम जैसे की PPF और NPS और FD, RD जहाँ सेफ्टी के साथ रिटर्न भी अच्छा मिलता है।

चलिए इन सेफ इन्वेस्टमेंट जिनमे रिटर्न हाई है के बारे में डिटेल में जानते है।

PPF (पब्लिक प्रोविडेंट फण्ड )- यह एक लोकप्रिय निवेश आप्शन है जिसमे आपको 15 वर्ष तक पैसा जमा करना होता है। पैसे को एकमुश्त या फिर क़िस्त में जमा किया जाता है। इसमें आपको 7.1% प्रति वर्ष का ब्याज मिलता है।

NPS (नेशनल पेंशन स्कीम)- इस योजना में आपको 60 वर्ष तक की आयु तक थोडा थोडा पैसा जमा करना होता है। जिसपर आपको 8-10% प्रति वर्ष रिटर्न मिल जाता है।

फिक्स्ड डिपाजिट (FD)- आप अपने पैसे को हाई रिटर्न वाले फिक्स्ड डिपाजिट में भी जमा कर सकते है।

Also Read-

म्यूच्यूअल फण्ड और इक्विटी मार्केट

म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश करना आजकल निवेशको के लिए एक लोकप्रिय आप्शन है। इसमें लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट में सुरक्षा के साथ हाई रिटर्न बनाया जा सकता है। हालाँकि इस तरह के निवेश आप्शन में आपको डायवर्सिफिकेशन का ध्यान रखना चाहिए। अपने निवेश को अलग अलग निवेश के आप्शन में बाटने से हाई रिटर्न के साथ सुरक्षा और इमरजेंसी पर पैसा भी मिल जाता है।

Nippon India Small Cap Fund , Motilal Oswal Midcap 30 Fund और Quant Small Cap Fund देश के कुछ बेस्ट म्यूच्यूअल फण्ड है।

म्यूच्यूअल फण्ड के आलावा फंडामेंटल स्ट्रांग और अक्षय उर्जा के क्षेत्रो में काम कर रही कंपनी भी एक बढ़िया निवेश आप्शन हो सकती है।

दोस्तों इस लेख में Safe investments with high returns in india 2024  के बारे में जाना है। अगर आपके मन में कोई सवाल या फिर सुझाव है तो कमेन्ट में जरुर साझा करें।

Leave a Comment