sbi bluechip fund last 10 years return- डिटेल में जानें

किसी भी तरह के निवेश करने से पहले हमे उसके बारे में अच्छे से जानकारी ले लेनी चाहिए। आजकल म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश करने के बहुत चर्चे है। इस लेख में हम एक ऐसे ही म्यूच्यूअल फण्ड के बारे में डिटेल में जानेंगे। हम sbi bluechip fund last 10 years return को डिटेल में जानने वाले है।

sbi bluechip fund एक म्यूच्यूअल फण्ड है जो की ज्यादा मार्केट कैपिटलाइज़ेशन वाली कंपनियों में निवेश करती है। इन कंपनियो को ब्लूचिप कंपनियों भी कहा जाता है। चलिए जानते है की इस फण्ड ने पिछले 10 साल में कितना रिटर्न दिया है।

sbi bluechip fund के 10 साल

दोस्तों SBI ब्लूचिप फण्ड की शुरुआत 2013 से हुयीं है। पिछले 10 साल से इस फण्ड ने बढ़िया एनुअल रिटर्न निवेशको को दिया है। चलिए जानते है की लास्ट 10 इयर में इसका रिटर्न कितना है।

SBI ब्लूचिप फण्ड ने पिछले 10 साल में 300% से ज्यादा का रिटर्न दिया है। वही इस फण्ड औसतन सालाना 16.5% का रिटर्न दिया है।

पिछले 1 साल का रिटर्न करीब 30% रहा है। इसके आलावा पिछले 3 और 5 साल का रिटर्न 15% और 19.7% सालाना रहा है।

औसतन सालाना रिटर्न टेबल 

1 साल 3 साल 5 साल औसत सालाना रिटर्न
रिटर्न 30.5% 14.9% 19.7% 16.5%

 

Also Read-

फण्ड में निवेश सम्बंधित ध्यान रखनी वाली बातें

इस फण्ड में निवेश करने की न्यूनतम SIP 500 रूपये है। SBI ब्लूचिप फण्ड का NAV इस समय 101 रुपया है। चलिए इससे सम्बंधित अन्य बाते जानें।

  • फण्ड साइज़ – SBI ब्लूचिप फण्ड  का साइज़ 51,632.73 करोड़ रूपये है। जिससे की यह फण्ड एक बढे म्यूच्यूअल फण्ड की केटेगरी में आता है।
  • इन्वेस्टमेंट- इस फण्ड द्वारा पैसे को बढ़े मार्किट कैपिटलाइजेशन वाले कंपनियो में निवेश किया जाता है। जैसे की इस समय HDFC बैंक , आईसीआईसीआई बैंक , ITC आदि।
  • डायवर्सिफिकेशन- इस फण्ड में पैसे को डिफरेंट सेक्टर में निवेश किया है। जैसे की फाइनेंसियल सर्विस , ऑटोमोबाइल, कंस्यूमर गुड , टेक्नोलॉजी , हैल्थकेयर और अन्य।
  • रिस्क – यह फण्ड एक सुरक्षित फण्ड की केटेगरी में आता है। हालाँकि बाजार में थोड़ा बहुत जोखिम होता है।

SBI ब्लूचिप फण्ड लॉन्ग टर्म निवेश के लिए एक बढ़िया विकल्प है। इस लेख में हमने sbi bluechip fund last 10 years return को अच्छे से जाना। अगर आपके मन में कोई सवाल या फिर सुझाव है तो कमेंट में जरूर साझा करें।

Leave a Comment