10,000 PMJDY जन धन ओवरड्राफ्ट ऑनलाइन आवेदन 2025

अगर आपने प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत बैंक खाता खुलवाया है, तो आपके लिए एक बड़ी खुशखबरी है. भारत सरकार द्वारा हाल ही में पीएम जन-धन योजना (PMJDY) के खाताधारकों को 10,000 रूपये ओवरड्राफ्ट ऑनलाइन देने की घोषणा की गई है. इस योजना के तहत खाता धारक अपने जन-धन खाते से अतिरिक्त ₹10,000 की राशि निकाल सकते हैं.

अगर आप भी PMJDY ओवरड्राफ्ट फैसिलिटी का लाभ उठाना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल को पूरा ध्यानपूर्वक पढ़ें. आगे हम आपको PMJDY ओवरड्राफ्ट योजना की पात्रता व शर्तें, आवश्यक दस्तावेज तथा ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया की बारे में पूरी जानकारी देंगे.

PMJDY ओवरड्राफ्ट ऑनलाइन, जनधन खाते में मिल रहा है ₹10,000 –

अगर आप PMJDY ओवरड्राफ्ट ऑनलाइन के बारे में जानकारी चाहते हैं, तो आप बिल्कुल सही जगह आए हैं. हाल ही प्रधानमंत्री जनधन योजना के 10 साल पूरे होने भारत सरकार ने PMJDY के तहत बैंक खाता खुलवाने वाले खाताधारकों को 10,000 रूपये की ओवरड्राफ्ट सुविधा देने का ऐलान किया है. इस योजना के तहत अगर आपने भी जनधन खाता खुलवाया है, तो अपने बैंक खाते से ₹10000 के ओवरड्राफ्ट की फैसिलिटी का लाभ उठा सकते हैं.

आपको बता दें कि PMJDY ओवरड्राफ्ट सुविधा का लाभ उठाने के लिए सरकार द्वारा कुछ नियम व शर्तें तय की गईं हैं, जिसे जानना आपके लिए बेहद जरूरी है. अगर आप इन नियमों व शर्तों को पूरा करते हैं, तो ही ओवरड्राफ्ट फैसिलिटी का लाभ उठा सकते हैं. योजना के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए इस लेख को पूरा पढ़ें.

प्रधानमंत्री जन धन योजना क्या है –

देश के प्रत्येक नागरिक चाहे वह गरीब हो या अमीर, सभी को बैंकिंग सुविधाओं से जोड़ने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 28 अगस्त 2014 को प्रधानमंत्री जन धन योजना की शुरुआत की गई. यह योजना मोदी सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है. PMJDY स्कीम ने भारत के आम जनमानस को बैंकिंग सुविधाओं के साथ जोड़ने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.

2014 से पहले ज्यादातर मध्यम एवं उच्च आर्थिक वर्ग के लोगों का ही बैंक खाता होता था, लेकिन जन-धन योजना के माध्यम से गरीब-से-गरीब लोगों का भी बैंक खाता खोला गया. आज इसी जन-धन खाते की मदद से देश के करोड़ों लोग सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का सीधा लाभ उठा रहे हैं. हाल ही में जनधन खाते में 10,000 रूपये की ओवरड्राफ्ट सुविधा भी शुरू की गई है.

जनधन खाते के फायदे –

  • जनधन खाता आप जीरो बैलेंस पर खुलवा सकते हैं.
  • जनधन खाते में पैसे जमा करने पर बैंक खाताधारकों को एक निश्चित ब्याज प्रदान करती है.
  • खाताधारकों को मुफ्त 1 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा तथा 30,000 का जीवन बीमा कवर दिया जाता है.
  • जनधन खाते में न्यूनतम जमा राशि की कोई शर्त नहीं है.
  • इस खाते के माध्यम से आप किसान सम्मान निधि, पीएम आवास, लाडली बहना, वृद्धा पेंशन आदि योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं.
  • अन्य बैंक खाते की तुलना में जनधन खाते में बैंकिंग सुविधाओं के लिए काफी कम शुल्क देना पड़ता है.
  • PMJDY खाते में 10,000 रूपये तक के ओवरड्राफ्ट की सुविधा दी जाती है.

PMJDY ओवरड्राफ्ट योजना की पात्रता व शर्तें –

  • इस योजना की सबसे पहली शर्त है कि प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत आपका बैंक खाता होना चाहिए.
  • खाताधारक की आयु 18 से 65 वर्ष के बीच हो.
  • बैंक खाता आधार कार्ड एवं पैन कार्ड से लिंक्ड होना चाहिए.
  • जनधन खाता कम से कम 6 माह पुराना हो.
  • जनधन खाते से पिछले 6 महीने में ट्रांजैक्शन किया गया हो.
  • सरकारी कर्मचारी तथा करदाता नागरिक इस योजना के लिए अपात्र हैं.

आवश्यक दस्तावेज –

  1. आधार कार्ड
  2. पैन कार्ड
  3. बैंक खाता पासबुक
  4. पिछले छह महीने का बैंक स्टेटमेंट
  5. पासपोर्ट साइज फोटो
  6. मोबाईल नंबर

जनधन खाते से ₹10,000 के ओवरड्राफ्ट का लाभ उठाने की प्रक्रिया –

अगर आप PMJDY ओवरड्राफ्ट सुविधा के तहत 10,000 रूपये निकालना चाहते हैं, तो इसके लिए कोई ऑनलाइन आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है. इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए नीचे बताए गए स्टेप्स के अनुसार आगे बढ़ें :

  • अगर आप इस योजना के लिए पात्र हैं, तो सभी जरूरी दस्तावेजों को साथ लेकर अपने बैंक जाएं.
  • यह सुनिश्चित करें कि आपका जनधन खाता छह महीने से ज्यादा पुराना हो तथा पिछले छह महीने में जमा-निकासी की गई हो.
  • बैंक अधिकारी से PMJDY ओवरड्राफ्ट का आवेदन फॉर्म प्राप्त करें.
  • इस आवेदन फॉर्म को अच्छी तरह भरें तथा जरूरी दस्तावेजों की फोटोकॉपी फॉर्म के साथ अटैच करें.
  • इसके बाद पूर्ण रूप से भरा हुआ आवेदन फॉर्म बैंक में जमा कर दें.
  • अगर आप इस योजना के लिए पात्र पाए जाते हैं, तो बैंक आपको SMS के माध्यम से सूचित करेगी. इसके बाद आप 10 हजार रुपए तक के ओवरड्राफ्ट फैसिलिटी का इस्तेमाल कर सकते हैं.

सारांश –

दोस्तों, इस आर्टिकल में हमने आपको PMJDY ओवरड्राफ्ट ऑनलाइन से जुड़ी सभी आवश्यक जानकारियां दी हैं. अगर आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी है, तो इसे दूसरों के साथ अवश्य साझा करें. अगर आपके मन में इस योजना से जुड़ा कोई सवाल है, तो कमेंट करके पूछ सकते हैं.

Leave a Comment