FD Double Time 2025: एफडी कितने साल में डबल होती है

सेविंग करने वाले लोगो में सबसे प्रचलित निवेश का आप्शन एफडी ही होता है। ऐसे में एफडी स्कीम में मिलने वाले रिटर्न की कैलकुलेशन करना बहुत जरुरी है। इस लेख में हम जानेंगे की, एफडी कितने साल में डबल होती है या एफडी पर कितने प्रतिशत का ब्याज दर मिलता है पर निर्भर करता है –

एफडी कितने साल में डबल होती है

एफडी यानी फिक्स्ड डिपॉज़िट में पैसा जमा करना एक सुरक्षित तरीका है, जिसमें आपको पक्का ब्याज मिलता है। अब ये जानना कि आपकी एफडी कितने साल में डबल होगी, ये पूरी तरह इस पर निर्भर करता है कि बैंक आपको कितना ब्याज दे रहा है।

लेकिन हर बैंक की ब्याज दर अलग हो सकती है, इसलिए सही समय जानने के लिए नीचे दी गई कैलकुलेशन टेबल देखिए।

कैलकुलेशन टेबल 

एफडी स्कीम एफडी के ब्याज दर एफडी डबल होने में लगा समय
IDBI Bank Tax Saving FD 6.10% – 6.85% 12-11 वर्ष
PNB Tax Saving FD 5.80% – 6.30% 13-12 वर्ष
IDFC First Bank Tax Saving FD 6.50% 11 वर्ष
Axis Bank Tax Saving FD 6.10% – 6.85% 12-11 वर्ष
HDFC Bank Tax Saving FD 6.10% – 6.60% 12-11 वर्ष
IndusInd Bank Tax Saver Scheme 6.75% – 7.50% 11-10 वर्ष
SBI Bank Tax Saving FD 6.10% – 6.60% 11-12 वर्ष
RBL Bank Tax Saving FD 6.55% – 7.05% 11-10 वर्ष
Bank of Baroda Tax Saving FD 5.65% – 6.30% 11 वर्ष

 

आमतौर पर, एक साधारण फॉर्मूला है जिसे रूल ऑफ 72 कहते हैं। इसमें 72 को बैंक के ब्याज दर से भाग देते हैं। जैसे, अगर ब्याज दर 6% है, तो आपका पैसा करीब 12 साल में डबल हो जाएगा (72/6 = 12 साल)।

Also Read: 

एफडी के फायदे

एफडी के कई सारे फायदे है जो इसे लोगो के लिए खास बनाता है –

  • एफडी एक सेफ निवेश का ऑप्शन है जिसमे बाजार में हो रहे उतर चढ़ाव से कोई फरक नहीं पड़ता है।
  • एफडी में ब्याज दर एफडी करवाने के समय ही तय रहता है। जिसके हिसाब से पूरे समय आपका रिटर्न मिलता रहता है
  • एफडी में जमा किया गया पैसा आप जरुरत के समय निकाल सकते है।
  • एफडी आप आसानी से अपने बैंक के माध्यम से करवा सकते है।
  • एफडी से हुए रिटर्न पर आप आयकर अधिनियम 80c के तहत टैक्स में छूट ले सकते है।

लेख में हमने आपको डिटेल में बताया की एफडी कितने साल में डबल होती है।  उम्मीद करता हूँ की आपको इस सवाल का जवाब मिल गया होगा। अगर आपके मन में कोई सवाल यह सुझाव है इसे तो कमेंट में हमसे साझा करें।

इसे भी पढ़ें –

Leave a Comment