ऑटो लोन की ईएमआई कैलकुलेशन 2024 (auto loan emi calculator)

हम सभी एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए वाहन की आवश्यकता होती है। लेकिन हम एक ऑटो खरीदने के लिए पैसा नहीं जुटा पाते। इसी समस्या को दूर करने के लिए बैंक ऑटो लोन देते है जिसको हम फिर किस्तों में चूका देते है। इस लेख में हम आपको auto loan emi calculator के बारे में बताएँगे।

ऑटो लोन की ईएमआई कितनी होगी यह लोन के ब्याज दर और अवधि पर निर्भर करता है। हम इस लेख में टॉप ऑटो फाइनेंस करने वाली संस्था के ब्याज दर के बारे में जानेंगे। हम जानेंगे उस हिसाब से हमे किस बैंक या संस्था को कितनी ईएमआई मंथली देनी होगी।

ऑटो लोन की ईएमआई कैलकुलेशन

जैसा की हमने बताया की ऑटो लोन की ईएमआई ब्याज दर और लोन की टाइम पर निर्भर करती है। ऑटो लोन की अवधि औसतन 1 साल से 7  तक होती है। हालाँकि ज्यादा समय के लिए लोन पर ज्यादा कुल ब्याज भी चुकाना होता है।

ऑटो लोन के ब्याज दर औसतन  5.64% से 14.78% सालाना होता है। ऑटो लोन का अमाउंट भी ईएमआई को बढ़ाता है ऐसे में ज्यादा से ज्यादा डाउन पेमेंट करना चाहिए।

चलिए जानते है की अगर आप 3 लाख,  5 लाख और 7 लाख का ऑटो लोन लेते है तो कितना ईएमआई देना पढ़ेगा।

ऑटो लोन अमाउंट  ब्याज दर  1 साल लोन टेन्योर  2 साल  3 साल 
3 लाख 5.64% से 14.78% 25,765-27,035 13,242-14,503 9,072-10,356
5 लाख 5.64% से 14.78% 42,941-45,058 22,070-24,172 15,121-17,259
7 लाख 5.64% से 14.78% 60,118-63,082 30,898-33,841 21,169-24,163

 

Also Read- 

ऑटो लोन लेने से पहले इन बातो का रखे ध्यान

किसी भी तरह के ऑटो लोन लेने से पहले आपको कुछ महत्वपूर्ण बातों का ध्यान रखना चाहिए।

  • ब्याज दरें : अलग अलग बैंक के ब्याज दर अलग हो सकते है उनकी तुलना करें।
  • डाउन पेमेंट: अधिक से अधिक डाउन पेमेंट करें जिससे की कम से कम ईएमआई में लोन को चुकाया जा सके।
  • लोन की अवधि : ज्यादा समय के लिए लोन लेने से ईएमआई कम हो सकती है पर आपको कुल ब्याज भुगतान बढ़ जाता है।
  • प्रोसेसिंग फीस और अन्य शुल्क : ऑटो लोन लेने से पहले प्रोसेसिंग फीस और अन्य शुल्क को अच्छे से जाने।
  • बीमा: ऑटो लोन के साथ कई बैंक आपको बीमा भी ऑफर करते है। ये देखे की यह आपके लिए फायदेमंद है की नहीं।

दो दोस्तों इस लेख में हमने जाना auto loan emi calculator के बारें में। अगर आपके मन में कोई सवाल या फिर सुझाव है तो कमेंट सेक्शन में जरूर साझा करें।

Leave a Comment