एसबीआई मासिक आय योजना 2025: SBI MIS स्कीम

हम सभी को स्थिर इनकम की आवश्यकता होती है। कई बार हमारे पास बहुत पैसा आ जाता है पर हम उसे सम्भाल नही पाते है। अधिक रिटर्न के चक्कर में हम इधर उधर निवेश कर देते है। ऐसे में स्थिर आय का न होना बहुत ज्यादा खलता है। इस आर्टिकल में हम इसी समस्या को सुलझाने वाली एसबीआई मासिक आय योजना (एमआईएस) 2025 के बारे में जानेंगे –

एसबीआई मासिक आय योजना (SBI MIS Scheme) –

मासिक आय के लिए आप एसबीआई एन्युइटी प्लान और एसबीआई एन्युइटी प्लान विद इन्वेस्टमेंट रिटर्न में निवेश कर सकते है। ये दोनों योजना एसबीआई मासिक आय योजना के अंतर्गत आते है। इनके आलावा आप एसबीआई के म्यूच्यूअल फण्ड और फिक्स्ड डिपाजिट के जरिये मासिक आय प्राप्त कर सकते है।

एसबीआई एन्युइटी प्लान: इस प्लान के अंतर्गत आप एक बार पैसा जमा कर देंगे जिससे की आपको किस्तों के जरिये मासिक आय मिलती रहेगी। इस प्लान में आपको मूलधन वापस नही किया जाता है। अगर आप 10000 रूपये की मासिक आय चाहते है तो आपको 12,00,000 रूपये एक बार जमा करना होगा।

sbi monthly income scheme calculator 2025

एसबीआई एन्युइटी प्लान विद इन्वेस्टमेंट रिटर्न : इस प्लान के अंतर्गत आप एक बार पैसा जमा करेंगे तो आपको मंथली इनकम के साथ साथ आपको मूलधन वापस किया जायेगा। आपके न रहने पर यह मूलधन नामित व्यक्ति को दे दिया जायेगा।

अगर आप इस प्लान के जरिये 10000 रूपये  की मासिक आय चाहते है तो आपको 19,73,000 रूपये जमा करने होंगे। इस प्लान में आपको मूलधन वापस मिलेगा इसलिए जमा किया जानेवाला एकमुश्त राशि अधिक है।

Also Read- 

मासिक आय योजना के फायदे –

मासिक आय होने से हमारी आम जिंदगी में पैसे की जरुरत पूरा होती रहती है। इन योजना में निवेश करके आप अपने खर्चे को नियमित कर सकते है।

  • इस योजना में आप न्यूनतम 25000 रूपये और अधिकतम राशि की कोई सिमा नहीं है, जमा कर सकते है।
  • इसमें आपको एक लम्बे कार्यकाल तक मासिक आय मिलती रहेगी।
  • एसबीआई एक सरकारी बैंक है मतलब आपका निवेश हमेशा सुरक्षित रहेगा।

इस लेख में हमने जाना की कैसे आप एसबीआई मासिक आय योजना में पैसा जमा करके फायदा उठा सकते है। यदि आपके मन में कोई सवाल या फिर सुझाव है तो कमेंट में जरूर साझा करें।

Leave a Comment