पोस्ट ऑफिस की 5 साल वाली स्कीम (पोस्ट ऑफिस आरडी स्कीम)

अगर आप अपने परिवार के भविष्य के लिए हर महीने छोटी-छोटी बचत करके पैसे बचाने का प्रयास कर रहे हैं तो आपको पोस्ट ऑफिस की 5 साल वाली स्कीम के बारे में जरुर देखना चाहिए, क्योंकि यह योजना भी आपको बढ़िया रिटर्न दे सकती है.

इस पोस्ट में हम बात कर रहे हैं पोस्ट ऑफिस आरडी स्कीम (Post office Recurring Deposit Scheme) की जो आजकल काफी लोकप्रिय और सुरक्षित है। यहाँ हम आपको बताएँगे कि अगर आप हर महीने 1000, 2000, 3000, 5000 या 10,000 रुपये जमा करते हैं तो 5 साल बाद कितना रिटर्न मिल सकता है –

पोस्ट ऑफिस की 5 साल वाली स्कीम 2024 –

पोस्ट ऑफिस आरडी स्कीम जिसे 5 साल वाली स्कीम भी कहते है। वर्तमान में पोस्ट ऑफिस RD स्कीम की ब्याज दर 6.7% सालाना है, जोकि समय समय पर बदलती रहती है। इस मासिक बचत स्कीम में आप मात्र 100 रुपये महीने निवेश करके भी शुरूआत कर सकते हैं, इससे आगे आप जितना अधिक पैसा जमा करेंगे, आपको पांच साल बाद रिटर्न भी उसी अनुपात में मिलेगा। 5 साल बाद जमाकर्ता को एक बड़ी धनराशि ब्याज सहित मिलती है।

इसे भी पढ़ें – 20000 की एफडी पर कितना ब्याज मिलेगा, देखें गणना 

पोस्ट ऑफिस में 1000, 2000, 3000, 5000 या 10,000 रुपये जमा करने पर 5 साल में कितना मिलेगा, देखें इस चार्ट में –

खाता खुलवाने के समय आपको जो ब्याज मिली होगी ववही अगले 5 सालों के लिए लागू होगी। यहाँ हमने वर्तमान ब्याज दरों के आधार पर गणना की है। अगर आपको किसी और जमा राशि के लिए गणना चाहिए तो कमेंट में बताना, इसमें जोड़ दिया जाएगा –

हर महीने जमा राशि ब्याज दर 5 साल बाद खाताधारक को मिलेगा
100 रुपये 6.70% 7 हजार 137 रुपये
₹1000 6.70% 71 हजार 369 रुपये
₹2000 6.70% 1 लाख 42 हजार 732 रुपये
₹3000 6.70% 2 लाख 14 हजार 097 रुपये
₹5000 6.70% 3 लाख 56 हजार 829 रुपये
₹10,000 6.70% 7 लाख 13 हजार 658 रुपये

 

नोट – ब्याज दरें समय समय बदल सकती हैं, ऑफिसियल वेबसाइट पर आ इसे जाँच सकते हैं

पोस्ट ऑफिस में ₹ 100 जमा करने पर 5 साल में कितना मिलेगा

यदि आप पोस्ट ऑफिस RD में हर महीने ₹ 100 जमा करते हैं तो 5 साल बाद आपको कुल 7 हजार 136 रुपये मिलेंगे। इसमें आपका मूलधन 6 हजार रुपये और 6.7% सालाना दर से 1,136 रुपये ब्याज मिलेगी।

RD स्कीम में आप न्यूनतम ₹100 प्रतिमाह या अधिकतम कितना भी जमा कर सकते हैं। 

पोस्ट ऑफिस में ₹ 100 जमा करने पर 5 साल में कितना मिलेगा

पोस्ट ऑफिस RD स्कीम के जरुरी नियम –

  • यह स्कीम पोस्ट ऑफिस के द्वारा चलाई जाती है. ब्रांच में ही सारे काम होते हैं। 
  • आप देश के किसी भी पोस्ट ऑफिस में जाकर अपना खाता खुलवा सकते हैं। 
  • इसमें हर महीने पैसा जमा करना होता है, तय तारिख तक।
  • वर्तमान में सरकार इस स्कीम में जमा राशि पर 6.7% सालाना ब्याज दर दे रही है. 
  • खाता खुलवाते टाइम जो ब्याज निर्धारित होगी वही पूरे समय लागू होती।
  • खाता 3 साल से पहले नहीं बंद किया जा सकता है।
  • अगर उससे पहले बंद किया जाता है तो ब्याज दरें बचत खाते के बराबर ही मिलेंगी।
  • इस स्कीम में जमा किए गए पैसों पर तिमाही चक्रवृद्धि ब्याज जुड़ती रहती है.
  • 5 साल बाद खाते के समय को आगे भी बढाया जा सकता है।
  • खाता धारक की मृत्यु होने पर उसके उत्तराधिकारी को पैसे मिलते हैं, वह खाते को आगे भी जारी रख सकता है।
  • खाता 1 वर्ष का होने पर 50% जमा राशि तक लोन ले सकते हैं।
  • ऋण पर ब्याज आरडी खाते पर लागू ब्याज दर +2% की दर से होती है।

इसे भी पढ़ें – पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम 2024: देखें ब्याज दरें व नियम

2 thoughts on “पोस्ट ऑफिस की 5 साल वाली स्कीम (पोस्ट ऑफिस आरडी स्कीम)”

  1. कृपया बताएं,माह अगस्त २०२०मेपोआफिस
    पांच वर्षीय
    टी डी खाते में ४००००/-जमा किया गया। इसे माह जून २०२४में समय पूर्व भुगतान लेने पर कुल कितनी राशि मिलनी चाहिए।

    Reply
    • यदि 2/3/5 वर्ष के पहले TD खाता, समय से पहले बंद किया जाता है, तो ब्याज की गणना वर्ष पूर्ण के लिए TD ब्याज दर से 2% कम मिलती है।

      Reply

Leave a Comment