5 लाख पर्सनल लोन की ईएमआई कितनी है (अनुमानित मासिक किस्त)

पर्सनल लोन आजकल बहुत सारे लोग ले तो लेतें है पर वो डिटेल में जानकारी नही करते है। ऐसे में लोन को चुकाते समय उन्हें लोन की असलियत का अंदाजा होता है। इस लेख में हम जानेंगे की 5 लाख पर्सनल लोन की ईएमआई कितनी है।

पर्सनल लोन एक तरह का असुरक्षित लोन होता है। इसे लेने के लिए आपको किसी भी तरह की सम्पत्ति गारंटी के रूप में नही देनी होती। अगर आप इन लोन को चुकाने में चुकते है तो इससे आपका क्रेडिट स्कोर ख़राब हो जायेगा।

5 लाख पर्सनल लोन की ईएमआई –

अगर आप 5 लाख का पर्सनल लोन लेते है तो आपको 10000 से 11000 रूपये की मंथली ईएमआई देनी होगी। इस टेबल में देखें अलग अलग बैंकों के अनुमानित कैलकुलेशन –

बैंक ब्याज दर ईएमआई (5 साल के लिए)
SBI 11.35% – 15.50% 10,946-12,027 रूपये
HDFC Bank 10.50% onwards 10,747 रूपये
Axis Bank 10.99% onwards 10,846 रूपये
ICICI Bank 10.80% onwards 10,821 रूपये

 

Also Read-

पर्सनल लोन लेने से पहले जाने ये महत्वपूर्ण बातें

पर्सनल लोन लेने के लिए आपको किसी भी तरह की गारंटी बैंक को नही देनी होती। जैसे की जमीन के कागज या फिर गोल्ड जैसी संपत्ति।

  • पर्सनल लोन का ब्याज दर आपके क्रेडिट स्कोर पर निर्भर करता है। यदि आपका क्रेडिट स्कोर बढ़िया है तो आपको बहुत कम ब्याज दर पर भी लोन मिल सकता है।
  • अगर आप ज्यादा समय के लिए लोन लेते है तो आपकी मंथली ईएमआई भी कम होगी।
  • पर्सनल लोन लेने के लिए आप आजकल ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। कई सारे बैंक तो पहले से ही अप्रूड पर्सनल लोन ऑफर करते है।

Also Read-

यदि आपके मन में कोई सवाल या फिर सुझाव है तो कमेन्ट सेक्शन में जरुर साझा करें।

2 thoughts on “5 लाख पर्सनल लोन की ईएमआई कितनी है (अनुमानित मासिक किस्त)”

Leave a Comment