2 साल के लिए 5 लाख पर्सनल लोन की ईएमआई कितनी होती है?

अगर आप भी पर्सनल लोन लेने वाले है तो इससे पहले लोन की ईएमआई की गणना करना जरुरी है। इस लेख मे आप 2 साल के लिए 5 लाख पर्सनल लोन की ईएमआई कितनी होती है जानेंगे।

हम सभी को कभी न कभी पर्सनल लोन की आवश्यकता लेनी पड़ती है। पर्सनल लोन लेने के लिए किसी भी तरह की सिक्यूरिटी नहीं देनी पड़ती। इसीलिए पर्सनल लोन के ब्याज दर अन्य लोन की तुलना में अधिक होते है। ऐसे में पहले से ही लोन के ब्याज और ईएमआई के बारे में जानना जरुरी है।

इतना है ईएमआई 2 साल के लिए 5 लाख पर्सनल पर

पर्सनल लोन या किसी भी अन्य लोन की ईएमआई कई कारको पर निर्भर करती है। जैसे की लोन का ब्याज दर , लोन का कार्यकाल और वित्तीय संसथान। अलग अलग बैंक और वित्तीय संसथान के ब्याज दर और शर्ते अलग हो सकती है। इस लेख में हम टॉप बैंक के पर्सनल लोन की ईएमआई को जानेंगे।

चलिए जानते है की 2 साल के लिए 5 लाख पर्सनल लोन की ईएमआई कितनी होगी। यहाँ पर हमने बैंक के अधिकतम ब्याज के हिसाब से गणना की है। आप ब्याज दर जानते हो तो आराम से ईएमआई के फोर्मुले से ईएमआई कैलकुलेट कर सकते है।

बैंक  ब्याज दर  ईएमआई प्रति माह
स्टेट बैंक (SBI) अधिकतम 15.30% 24,315
बैंक ऑफ़ बड़ौदा (BOB) अधिकतम 18.75% 25,131
HDFC बैंक औसत 16% 24,482
ICICI बैंक औसतन 16% 24,482
पंजाब नेशनल बैंक अधिकतम 16.95% 24,697
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया अधिकतम 15.45% 24,338
एक्सिस बैंक 16% से शुरू 24,482

 

पर्सनल लोन लेने से इन बातों का रखे ध्यान

वैसे तो किसी भी तरह के लोन लेने से पहले हमे कुछ बातों ध्यान रखना जरुरी है। इससे आप बहुत बड़ी मुसीबत से बच सकते है।

  • ब्याज दर – लोन लेने से पहले ब्याज दर के बारे में जानकारी लें। इसके साथ साथ अन्य लेंडर के ब्याज दर से इसकी तुलना करें।
  • लोन अवधि – पर्सनल लोन के ब्याज दर अन्य लोन की तुलना में अधिक होते है। यानि की अगर आप ज्यादा समय के लिए लोन लेते है तो लोन आप को भारी पड़ सकता है। लोन अवधि बढ़ाने से ईएमआई कम हो जाती है पर कुल ब्याज बढ़ जाता है।
  • प्रोसेसिंग फीस और हिडन चार्जेस- पर्सनल लोन लेने से पहले प्रोसेसिंग फीस और हिडन चार्जेस के बारे में अच्छे से जानकारी लें।

इस लेख में अपने जाना की 2 साल के लिए 5 लाख पर्सनल लोन की ईएमआई कितनी होती है। अगर आपके मन में कोई सवाल या फिर सुझाव है तो कमेंट में जरुर साझा करें।

Leave a Comment