पीएम न्यू लोन स्कीम क्या है (नई सरकारी लोन योजनायें)

2024 में पीएम न्यू लोन स्कीम: सरकार द्वारा लोगो को वित्तीय मदद देने के उद्देश्य से कई तरह की लोन स्कीम लायी जाती है। आज इस लेख में हम आपको प्रधानमंत्री द्वारा लागू की गयी नही लोन स्कीम के बारे में बतायेंगे। तो चलिए जानते है 2024 में पीएम न्यू लोन स्कीम क्या है।

किसी भी तरह के नए व्केयापर को शुरू करने के लिए पैसे की आवश्यकता तो होती है। सरकार इन्ही चीजो को मद्दे नजर रखते है और ज्यादा से ज्यादा लोगो आय और खरीदने की क्षमता बढाने के लिए लोगो को कम ब्याज दर पर लोन की व्यवस्था करती है।

ये है 2024 में पीएम न्यू लोन स्कीम (schemes) –

सरकार द्वारा व्यवसाय और उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए, गरीबी हटाने के लिए, घर बनवाने के लिए और शिक्षा और कृषि में तरक्की करने के लिए लोन की सुविधा दिया जाता है। 2024 में ऐसे ही कई नए लोन स्कीम और पुराने लोन स्कीम को और बेहतर बनाकर लाया गया है।

सरकार का उद्देश्य इन लोन स्कीम के माध्यम से आर्थिक तरक्की और लोगो के जीवन स्तर को बेहतर करना है। ऐसे ही लोन स्कीम के बारे में हम यहाँ चर्चा करने वाले है।

Also Read: 1 लाख लोन का ब्याज और ईएमआई कितना होगा देखें?

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना

इस लोन योजना के अन्तरगत किसी व्यक्ति, SME या फिर MSME को 10 लाख रूपये तक का लोन मिल सकता है। इस योजना में लोन लेने के लिए आपको किसी भी तरह का कोलैटरल या  सिक्योरिटी देने की जरुरत नहीं होती है।

स्कीम प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना
लोन राशि बजट 2024 में लोन राशि ₹20 लाख तक कर दी गई है।)
ब्याज दर प्रोफाइल और बिज़नेस के रिश्क के हिसाब से तय
कोलैटरल / सिक्योरिटी  कुछ नहीं
लोन की अवधि 1 साल से 5 साल तक
प्रोसेसिंग फीस 0.50%

इस योजना के अन्तरगत आपको तीन तरह के लोन लेने की सुविधा होती है। इनका नाम शिशु, किशोर और तरुण है।

शिशु : शिशु लोन के अंतर्गत आपको 50000 रूपये तक का लोन बिना किसी सिक्यूरिटी के मिलता है।

किशोर : किशोर लोन के अंतर्गत आपको ₹50,000 से 5 लाख रूपये का लोन व्यापर को बढाने के लिए मिलता है।

तरुण : इसके अंतर्गत किसी भी व्यक्ति को 5 लाख से 10 लाख रूपये तक लोंन दिया जाता है।

Also Read: आधार कार्ड पर 30000 का लोन कैसे मिलेगा?

प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना (PM SVANidhi)

इस योजना के अंतर्गत उन लोगो को लोन देके मदद करना है जो की बहुत छोटे व्यापर जैसे स्ट्रीट वेंडर्स है। योजना में आपको बिना किसी गारंटी के लोन मुहया कराया जायेगा। योजना का उद्देश्य देश के करोडो लोग जो की छोटे व्यापर से जुड़े हुए है उनकी आर्थिक स्तिथि को मजबूत करना है।

योजना की विशेषता

इस योजना में आपको तीन चरणों में लोन मिलेगा। पहले चरण में आपको 10000 रूपये मिलेंगे। अगर आपने सही समय पर इसका भुगतान कर दिया तो दुसरे चरण में 20000 रूपये का लोन दिया जायेगा। तीसरे चरण में आप 50000 रूपये तक का लोन ले सकते है।

इस योजना की खास बात यह है की समय पर लोन चुकाने वाले को ब्याज में 7% की सब्सिडी मिलती है। जो की डायरेक्ट आपके खाते में ट्रान्सफर कर दिया जाता है। योजना में आवेदन करने के लिए UDYAMITRA पोर्टल पर जाकर आवेदन कर सकते है।

Also Read: 35000 की सैलरी पर कितना लोन मिल सकता है

Leave a Comment