हम सभी को कभी न कभी पैसो की अचानक जरुरत पढ़ ही जाती है। ऐसे में बैंक द्वारा दिए गए पर्सनल लोन की सुविधा बहुत काम आती है। इस लेख में हम जानेंगे की 5 साल के लिए 15 लाख पर्सनल लोन की ईएमआई कितनी होगी कितनी होगी।
पर्सनल लोन एक असुरक्षित लोन के केटेगरी में आता है। इसी लिए इस लोन के ब्याज दर अन्य लोन जैसे होम लोन की तुलना में अधिक होती है। पर्सनल लोन को लेने से पहले हमे इसकी ईएमआई और ब्याज दर को अच्छे से जान लेना चाहिए।
कितना है 15 लाख के पर्सनल लोन की ईएमआई
आपके द्वारा लिए जा रहे पर्सनल लोन की ईएमआई लोन के ब्याज दर और कितने समय के लिए लोन लिया जा रहा है पर निर्भर करता है। पर्सनल लोन का ब्याज दर आपके क्रेडिट स्कोर पर भी निर्भर करता है। अगर आप का क्रेडिट स्कोर बढ़िया है तो आपको बहुत ही सस्ता पर्सनल लोन मिल सकता है।
यदि आप SBI से पर्सनल लोन लेते है तो आपको यह 11.35% – 15.50% ब्याज दर पर मिल जायेगा। इस हिसाब से आपको 15 लाख के पर्सनल लोन के लिए 5 साल तक 32,839-36,080 रूपये प्रतिमाह ईएमआई देनी होगी। चलिए जानते है अन्य टॉप बैंक के इतने ही पर्सनल लोन पर कितने की ईएमआई भरनी पड़ेगी।
बैंक | ब्याज दर | ईएमआई |
SBI | 11.35% – 15.50% | 32,839-36,080 रूपये |
HDFC | 10.50% onwards | 32,240 रूपये |
Axis Bank | 10.99% onwards | 32,539 रूपये |
ICICI | 10.80% onwards | 32,464 रूपये |
रिलेटेड पोस्ट – |
पर्सनल लोन लेने से पहले रखे इन बातों का ध्यान –
Personal loan तत्कालीन पैसे की जरूरतों के लिए लिया जाता है। इस लोन को लेने के लिए आपके पास एक स्थिर आय स्रोत होना चाहिए।
- पर्सनल लोन की राशि, ब्याज दर और कितने अवधि तक मिल सकता है, आपके क्रेडिट स्कोर पर निर्भर करता है।
- यदि आपका क्रेडिट स्कोर बढ़िया है तो बैंक आपको प्रीएप्रूव्ड लोन भी दे सकते है।
- पर्सनल लोन की ईएमआई ज्यादातर आप कितने समय तक लोन लेते है पर निर्भर करता है। यदि आप ने ज्यादा समय के लिए लोन लिया है तो आपको ईएमआई भी कम देनी पड़ेगी। हालाँकि कुल ब्याज बढ़ जायेगा।
पर्सनल लोन एक बहुत ही अच्छा जरिया है क्विक फाइनेंसिंग के लिए। इस लेख में हमने जाना की 5 साल के लिए 15 लाख पर्सनल लोन की ईएमआई कितनी होगी। यदि आपके मन में कोई सवाल या फिर सुझाव है तो कमेंट सेक्शन में साझा करें।
नमस्ते! मैं शिवाकांत श्रीवास्तव, NiveshCalculator.in वेबसाइट पर ब्लॉग पोस्ट लिखने का काम करता हूँ। मुझे शेयर बाजार और निवेश जैसे विषयों में रूचि है। ब्लॉग लिखते समय मेरा प्रयास रहता है कि पाठकों तक सही और सटीक जानकारियां पहुंचाई जाएँ, जिससे उनकी मदद हो सके।