3 साल के लिए 3 लाख पर्सनल लोन की ईएमआई कितनी है

हम सभी को कभी न कभी पर्सनल लोन की आवश्यकता होती है। पर जल्दबाजी में हम पहले से लोन पर रिसर्च नहीं करते है जिसका खामियाजा हमे बाद में भुगतना पड़ता है। इसी लिए हम आपको आज बतायेंगे की टॉप बैंक के पर्सनल लोन का ब्याज क्या है। हम जानेंगे की 3 साल के लिए 3 लाख पर्सनल लोन की ईएमआई कितनी है।

पर्सनल लोन की ईएमआई कई कारको पर निर्भर करती है। जैसे की ब्याज दर, लोन की अवधि और आपका क्रेडिट स्कोर। कई बैंक आपके क्रेडिट स्कोर को देख कर लोन का अमाउंट और ब्याज दर तय करते है।

कितना है 3 साल के लिए 3 लाख पर्सनल लोन की ईएमआई

चलिए जानते है की आपको 3 लाख के पर्सनल लोन जिसकी अवधि 3 साल है को चुकाने के लिए कितनी ईएमआई मंथली देनी होगी।

बैंक  न्यूनतम ब्याज दर (%) ईएमआई (मंथली) रुपया 
HDFC Bank 10.75% 9,779
ICICI Bank 10.80% 9,793
Kotak Mahindra Bank 10.99% 9,822
State Bank of India 11.15% 9,850
Axis Bank 10.99% 9,822
Bank of Baroda 11.10% 9,836
Punjab National Bank 11.40% 9,879
Indian Overseas Bank 10.85% 9,793

 

ऊपर हमने न्यूनतम ईएमआई दी है। इन टॉप इंडियन बैंक से 3 लाख का लोन 3 के लिए लेते है तो कम से कम इतनी ईएमआई देनी होगी।

दोस्तों पर्सनल लोन के ब्याज दर हर कस्टमर के लिए बैंक सामान नही रखते। बैंक आपके क्रेडिट स्कोर के आधार पर तय करते है की आपको कितने ब्याज दर और कितने अमाउंट का लोन देना है।

Also Read- 

पर्सनल लोन लेने से पहले इन बातों का रखें ध्यान

किसी भी तरह के पर्सनल लोन को लेने से पहले हमे कुछ जरुरी बातों का ध्यान रखना जरुरी है। हो सकता है की ये आपके आने वाली दिक्कत से बचा लें।

  • ब्याज दर : पर्सनल लोन को लेने से ब्याज दर को जाने। आप कुछ सरकारी योजना जैसे प्रधानमंत्री मुद्रा योजना की मदद से बहुत कम ब्याज पर भी लोन लें सकते है।
  • ईएमआई (EMI) : लोन कितने समय के लिए ले रहे है ध्यान से चुने। लोन की अवधि आपके क़िस्त को कम कर सकती है लेकिन आपको कुल ब्याज अधिक देना पढ़ सकता है।
  • प्रोसेसिंग फीस और अन्य चार्ज : लोन लेने से पहले प्रोसेसिंग फीस और अन्य चार्ज को अच्छे से जान लें। ये भी जानें की कोई हिडन चार्ज तो नहीं लग रहा है।
  • क्रेडिट स्कोर : बढ़िया क्रेडिट स्कोर आपके ब्याज दर को कम और लोन अमाउंट को बढ़ा सकता है। साथ ही साथ आपके लोन मिलने के चांसेस को बढाता है।

तो दोस्तों लेख हमने पर्सनल लोन की ईएमआई (EMI) के बारें में जाना है। अगर आपके मन में कोई सवाल या फिर सुझाव है तो कमेन्ट में जरुर साझा करें।

Leave a Comment