आजकल निवेश करने के लिए निवेशक नए नए तरीके अपना रहें है। जैसे की एसआईपी जिसमे आप मंथली थोडा थोडा पैसा अनुशासन के साथ डालते रहे है। ऐसे ही आज हम एक एसआईपी के बारे में डिटेल में जानेंगे। हम जानेंगे अगर मैं 20 साल के लिए एसआईपी में 5000 रुपये का निवेश करूं तो क्या होगा।
आपके निवेश का रिटर्न कितना होगा या आपने कहाँ निवेश किया है इसपर निर्भर करता है। अगर आपके निवेश का रिटर्न ज्यादा है तो आपको मैच्योर्टी पर ज्यादा पैसा मिलेगा।
चलिए जानते है की-
20 साल तक 5000 रुपये मंथली निवेश का रिटर्न
जैसा की हमने बताया की रेट ऑफ़ रिटर्न ही निवेश से कितना फायदा होगा तय करती है। हालाँकि रेट ऑफ़ रिटर्न भी अलग अलग एसेट पर अलग अलग होता है।
जैसे की अगर आप म्यूच्यूअल फण्ड और स्टॉक में निवेश करते है। तो मार्केट के उतार उतार चढाव के हिसाब बदलता रहेगा। वहीं आप बैंक ऍफ़डी या फिर पीपीऍफ़ जैसे सेविंग स्कीम में डालते है तो यहाँ बहुत हद तक निश्चित रिटर्न मिलेगा।
Also Read- |
फिक्स्ड डिपाजिट में क्या होगा रिटर्न
ज्यदातर फिक्स्ड डिपोजिट का रिटर्न लगभग 7 % से सालाना से अधिक नहीं होता है। 20 साल तक 5000 रुपये मंथली जमा जमा करेंगे तो कुल निवेश 12,00,000 रूपये हो जायेगा।
इस हिसाब से 20 साल बाद कुल 26,19,827 रूपये आपको मिलेंगे।
म्यूच्यूअल फण्ड का रिटर्न
वहीं अगर आप म्यूच्यूअल फण्ड में एसआईपी करते है तो आपको औसतन 10% से 12% रिटर्न सालाना मिलेगा।
इस हिसाब से आपको 20 साल तक निवेश के बाद 38,28,485 से 49,95,740 रूपये के बीच मिलेगा।
एसआईपी में निवेश के फायदे
सिस्टेमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) में निवेश के बहुत सारे फायदे है। चलिए जानते है कैसे यह आपके भविष्य को बेहतर बना सकता है।
- छोटे निवेश से बड़ा लाभ: एसआईपी में आप छोटे छोटे निवेश को लगातार करके एक बढ़ा अमाउंट बना सकते है।
- मार्किट रिस्क – एसआईपी में आप काफी लम्बे समय तक निवेश करते है। जिससे की आप मार्किट के शार्ट टर्म उतार चढ़ाव को आसानी से झेल सकते है।
- कंपाउंडिंग का लाभ: एसआईपी में निवेश से आपको कंपाउंडिंग का फायदा मिलता है।
- टैक्स में बचत : लम्बे समय तक के एसआईपी में निवेश की राशी पर आपको टैक्स में छूट भी मिलती है।
तो इस इस लेख में हमने एसआईपी के बारे में डिटेल में जाना है। आप जान गये है 20 साल के लिए एसआईपी में 5000 रुपये का निवेश के बारे में। अगर आपके मन में कोई सवाल या फिर सुझाव है तो कमेन्ट में जरुर साझा करें।
नमस्ते! मैं शिवाकांत श्रीवास्तव, NiveshCalculator.in वेबसाइट पर ब्लॉग पोस्ट लिखने का काम करता हूँ। मुझे शेयर बाजार और निवेश जैसे विषयों में रूचि है। ब्लॉग लिखते समय मेरा प्रयास रहता है कि पाठकों तक सही और सटीक जानकारियां पहुंचाई जाएँ, जिससे उनकी मदद हो सके।