हमारे देश के करोड़ो लोग असंगठित क्षेत्र में काम करते है . इन लोगो के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए सरकार द्वारा अटल पेंशन योजना लाया गया था. जिसका उद्देश्य लाभार्थी के 60 साल के होने के बाद मंथली पेंशन देना था . चलिए जानते है की 8.5 लाख अटल पेंशन योजना क्या है डिटेल में .
8.5 लाख अटल पेंशन योजना क्या है का मतलब लाभार्थी के न रहने पर नॉमिनी को मिलने वाले पैसे से है . अगर आप अटल पेंशन योजना में 5000 रूपये मंथली पेंशन का आप्शन चुनते है . तो अगर निवेशक की मृत्यु हो जाति है तो नॉमिनी को 8.5 लाख का भुगतान किया जायेगा .
इतना जमा करने पर मिलेगा 8.5 लाख अटल पेंशन योजना
अटल पेंशन योजना के अंतर्गत आप 1000 रु. 2000 रु. 3000 रु. 4000 रु. या 5000 रु. मंथली पेंशन ले सकते है . यह पेंशन लेने के लिए आपको कम से कम 20 वर्षों तक योगदान करना होगा . 18 वर्ष से 40 वर्ष की आयु के लोग इस पेंशन योजना के लिए आवेदन कर सकते है .
इस पेंशन योजना में आपको कम से कम 20 वर्ष तक फिक्स्ड मासिक योगदान करना होता है . यह राशी जितनी आपकी उम्र कम होगी उतना कम होगा .
अगर पेंशन लेने के उम्र से पहले आपकी मृत्यु हो जाती है तो आपके नॉमिनी को एकमुश्त राशी दी जाएगी . यह राशी आपने 1000 से 5000 रूपये के बीच चुने गये पेंशन पर निर्भर करता है .
नॉमिनी को मिलने वाली राशी
मासिक पेंशन राशी | नॉमिनी को मिलने वाली राशी |
1000 रूपये मंथली | Rs.1.7 lakh |
2000 रूपये मंथली | Rs.3.4 lakh |
3000 रूपये मंथली | Rs.5.1 lakh |
4000 रूपये मंथली | Rs.6.8 lakh |
5000 रूपये मंथली | Rs.8.5 lakh |
Also Read- |
कैसे अटल पेंशन योजना के लिए आवेदन करें
कोई भी व्यक्ति जो जिसकी उम्र 18 से 40 वर्ष के बीच है इस योजना में आवेदन कर सकता है . इस योजना में खाता खोलवाने के लिए आप बैंक या फिर पोस्ट ऑफिस में जाकर फॉर्म जमा कर सकते है .
- सबसे पहले PFRDA की वेबसाइट से एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करें .
- फॉर्म में बैंक की जानकारी , व्यक्तिगत जानकारी भरें .
- इसके बाद आप पेंशन की राशी चुने .
- इसके बाद आप फॉर्म को बैंक में जमा करेंगे और वहां आपकी उम्र के हिसाब से मासिक योगदान कितना करना है इसे कैलकुलेट करके बताया जायेगा .
- इसके बाद आप नॉमिनी को जरुरी रजिस्टर करवाएं .
तो दोस्तों इस लेख में हमने आपको बताया की 8.5 लाख अटल पेंशन योजना क्या है . अगर आपके मन में इस योजना से सम्बंधित को सवाल है तो कमेन्ट में जरुर पूँछे.
नमस्ते! मैं शिवाकांत श्रीवास्तव, NiveshCalculator.in वेबसाइट पर ब्लॉग पोस्ट लिखने का काम करता हूँ। मुझे शेयर बाजार और निवेश जैसे विषयों में रूचि है। ब्लॉग लिखते समय मेरा प्रयास रहता है कि पाठकों तक सही और सटीक जानकारियां पहुंचाई जाएँ, जिससे उनकी मदद हो सके।