100000 की एफडी पर 1 साल में ब्याज: आज कल निवेश करने के लिए बहुत सारे विकल्प मौजूद हैं जैसे स्टॉक मार्किट, म्यूच्यूअल फण्ड या अन्य तरह की मार्केट आधारित फंड्स। लेकिन जब बात आती है सेफ्टी और गारंटी की तो लोग FD, RD या PPF जैसी निवेश स्कीम्स को जादा पसंद करते हैं। इस पोस्ट में बात करेंगे कि यदि आपके पास 1 लाख रुपये (₹ 100000) हों तो बैंक में जमा करने पर कितना ब्याज मिल सकता है, यहाँ हम विभिन्न पोपुलर बैंकों की ब्याज दरों की तुलना भी करेंगे –
100000 की एफडी पर 1 साल में कितना ब्याज मिलता है?
अगर आप में एक साथ 100000 रुपये जमा करते हैं तो इसपर मिलने वाली ब्याज, समय और निवेश स्कीम पर निर्भर करती हैं। जैसे कि यदि आप सेविंग अकाउंट में ₹ 100000 जमा करेंगे तो औसतन 3 से 5 % सालाना ब्याज मिलेगी। वहीं FD (फिक्स डिपोजिट) करेंगे तो औसतन 7 से 9 % ब्याज मिलेगी।
Related Posts – |
बैंक में ₹ 100000 जमा करने पर कितना ब्याज मिलता है देखें FD की तुलना –
बैंक का नाम | FD ब्याज दर (1 वर्ष) | कुल ब्याज |
स्टेट बैंक | 6.80% | 6,975 रुपये |
बड़ौदा बैंक | 6.85% | 7,028 रुपये |
HDFC बैंक | 6.60% | 6,765 रुपये |
ICICI बैंक | 6.70% | 6,870 रुपये |
सेविंग अकाउंट में ₹ 100000 जमा करने पर ब्याज, देखें तुलना –
बैंक का नाम | बचत खाता ब्याज दर (1 साल) | कुल ब्याज मिलेगा |
स्टेट बैंक | 2.70% | 2,700 रुपये |
बड़ौदा बैंक | 3.35% | 3,350 रुपये |
HDFC बैंक | 3.50% | 3,500 रुपये |
ICICI बैंक | 3.00% | 3,000 रुपये |
एक लाख रुपए का बैंक महीने में कितने ब्याज देती है ?
बैंक में जमा राशि पर FD, RD या सेविंग अकाउंट में ब्याज सालाना आधार पर दी जाती है। अगर आप हर महीने ब्याज लेना चाहते हैं तो मंथली इनकम स्कीम में पैसे डाल सकते हैं।
Related Posts –
- पोस्ट ऑफिस में ₹ 100000 जमा करने पर हर महीने कितना ब्याज मिलेगा
- पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में डालें 70 हजार और पायें 19 लाख का रिटर्न
About Author – Hi guys! my name is Shivakant Srivastava, I live in Lucknow. NiveshCalculator.in is my blog website in which i post articles related to investment and Loan emi calculations to help people who don’t want to use calculators. I hope you got the required information. For queries mail to – [email protected]