पोस्ट ऑफिस में 2 गुना पैसा कितने साल में होता है?

लोगो को अधिक से अधिक निवेश करने के लिए सरकार तरह तरह की योजनाओं के साथ प्रोत्साहन देती रहती है। इसी तरह की योजना जिसे किसाब विकास पत्र के नाम से जाना जाता है। जो की पोस्ट ऑफिस और बैंक द्वारा इशू किया जाता है पर चर्चा करेंगे। हम जानेंगे की पोस्ट ऑफिस में 2 गुना पैसा कितने साल में होता है?

किसान विकास पत्र एक बेहतरीन बचत योजना है। इसमें निवेश सुरक्षित होने के साथ अच्छा रिटर्न भी मिलता है। इस योजना के ब्याज दर पात्रता और कितने साल में पैसा डबल होगा के बारे में डिटेल में जानेंगे।

इतने साल में होगा पोस्ट ऑफिस में पैसा डबल

किसान विकास पत्र (KVP) में आप प्रमाणपत्र को खरीद करके निवेश करते है। यानी की निवेश की राशी को जमा करने बाद आपको उतने की एक प्रमाण पत्र मिलता है। आप कम से कम 1000 रूपये के निवेश के सर्टिफिकेट खरीद सकते है। इसके आलावा आप चाहे तो रु. 5,000 रु. ,10,000 रु. और 50,000 के भी सर्टिफिकेट खरीद कर निवेश कर सकते है।

योजना में आपके पैसे पर वर्तमान में 7.5% ब्याज दर के साथ बढ़ोतरी होती है। इस हिसाब से आप  मैच्योरिटी अवधि 10 वर्ष और 4 महीने (124 महीने) के बाद आपका पैसा डबल हो जायेगा।

योजना किसान विकास पत्र (KVP)
अवधि 115 महीने
न्यूनतम निवेश 1000 रूपये
अधिकतम निवेश कोई सीमा नहीं है
ब्याज दर 7.5% सालाना

 

Also Read-

किसान विकास पत्र की विशेषताएं

किसान विकास पत्र उन लोगो के लिए एक बेहतरीन निवेश योजना है जो की लम्बे समय के लिए एक सुरक्षित निवेश की तलास का रहे हैं।

  • इस योजना में एक अकेला व्यक्त्री या फिर तीन लोग के ज्वाइन अकाउंट भी खुलवाया जा सकता है।
  • सरकार द्वारा निवेश को एक व्यक्ति से दुसरे व्यक्ति के नाम ट्रान्सफर करने की सुवधा दी जाती है।
  • योजना में मैत्योरिटी से पहले आप पैसे को निकाल सकते है। हालांकी इसे आप 2 साल 6 के बाद ही कर सकेंगे।
  • कोई भी व्यक्ति आसानी से पोस्ट ऑफिस और पब्लिक बैंक में जाकर इस योजना में खाता खुलवा सकता है। \

इस लेख में हमने आपको किसान विकास पत्र के बारे में डिटेल में बताया है। आपको पता चल गया होगा की पोस्ट ऑफिस में 2 गुना पैसा कितने साल में होता है। अगर आपके मन में कोई सवाल या फिर सुझाव है तो कमेन्ट सेक्शन में जरुर साझा करें।

Leave a Comment