लोगो के लिए निवेश के भरोसेमंद आप्शन अवेलेबल हो इस लिए पोस्ट ऑफिस द्वारा कई सारे स्कीम लाये गये है। इस स्कीम का उद्देश्य लोगो को बचत कर के वित्तीय सुरक्षा प्रदान करना है। इस लेख में हम जानेंगे की पोस्ट ऑफिस में कौन सी स्कीम में ज्यादा ब्याज मिलता है?
पोस्ट ऑफिस में बहुत सारे बचत योजना है। जैसे की सुकन्या समृद्धि योजना (SSY), वरिष्ठ नागरिक बचत योजना (SCSS), राष्ट्रीय बचत पत्र (NSC), पीपीएफ (सार्वजनिक भविष्य निधि), किसान विकास पत्र (KVP) और डाकघर सावधि जमा (Post Office Term Deposit) . इस लेख में हम इन स्कीम के ब्याज दर की तुलना करेंगे।
इस स्कीम में मिलता है सबसे ज्यादा ब्याज
कौन सा निवेश कितना बढ़िया होता है यह लोगो पर निर्भर करता है। कुछ लोग लम्बे अवधि के लिए निवेश करना चाहते है तो कुछ लोग शोर्ट टर्म। हालाँकि सालाना रिटर्न के हिसाब से बेहतर की तलास की जा सकती है। पोस्ट ऑफिस में आपका निवेश सुरक्षित रहता है जिसकी वजह से यहाँ निवेश करना और बेहतर है।
चलिए जानते है की किस स्कीम में सालाना ब्याज कितना मिलेगा। विभिन्न बचत योजना के ब्याज अलग होते है। इसके आलावा सरकार द्वारा समय समय पर इन ब्याज दर को संसोधित भी किया जाता है।
योजना | ब्याज दर (सालाना) |
सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) | 8% |
वरिष्ठ नागरिक बचत योजना (SCSS) | 8.2% |
राष्ट्रीय बचत पत्र (NSC) | 7.7% |
पीपीएफ (सार्वजनिक भविष्य निधि) | 7.1 |
किसान विकास पत्र (KVP) | 7.5% |
डाकघर सावधि जमा (Post Office Term Deposit) | 7.5% |
Also Read- |
निवेश से पहले जानें ये जरुरी बातें
पोस्ट ऑफिस में निवेश करने से पहले हमें कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए। चलिए इन मुद्दों पर डिटेल में चर्चा करते है।
- निवेश का उद्देश्य और लक्ष्य- पोस्ट ऑफिस में निवेश सुरक्षित तो होती है पर इनमे ज्यादा रिटर्न की अपेक्षा नहीं की जा सकती है। अगर आपके पास रिक्स लेने की क्षमता है तो म्यूच्यूअल फण्ड जैसे निवेश आप्शन बेहतर होंगे।
- लॉक-इन अवधि- पोस्ट ऑफिस के किसी भी योजना में निवेश से पहले निकासी के समय के बारे में जाने। क्योंकि ज्यादतर निवेश से अचानक जरुरत पड़ने पर पैसा नहीं निकला जा सकता है।
- टैक्स बेनिफिट – पोस्ट ऑफिस में निवेश करने से आपको टैक्स में अच्छा खासा छूट मिल सकता है।
तो दोस्तों इस लेख में अपने जाना की पोस्ट ऑफिस में कौन सी स्कीम में ज्यादा ब्याज मिलता है? अगर आपके पास कोई सवाल या सुझाव है तो कमेन्ट में जरुर साझा करें।
नमस्ते! मैं शिवाकांत श्रीवास्तव, NiveshCalculator.in वेबसाइट पर ब्लॉग पोस्ट लिखने का काम करता हूँ। मुझे शेयर बाजार और निवेश जैसे विषयों में रूचि है। ब्लॉग लिखते समय मेरा प्रयास रहता है कि पाठकों तक सही और सटीक जानकारियां पहुंचाई जाएँ, जिससे उनकी मदद हो सके।