पोस्ट ऑफिस में ₹ 20000 जमा करने पर 5 साल में कितना मिलेगा

पोस्ट ऑफिस में 5 साल के निवेश हेतु कई बेहतरीन स्कीम हैं. अगर आप इनमें 20000 हजार एक बार या हर महीने निवेश करते हैं तो पांच साल बाद कितना रिटर्न मिलेगा इसकी जानकारी इस पोस्ट में बता रहे हैं –

Post Office Investment ₹ 20000 for 5 years –

डाकघर की विभिन्न स्कीमों में पैसे लगाने पर आपको कितना पैसा वापस मिलेगा इसकी डिटेल्स नीचे बताई गयी है –

पोस्ट ऑफिस में ₹ 20000 जमा करने पर 5 साल में कितना मिलेगा

पोस्ट ऑफिस (RD) में ₹ 20000 जमा करने पर आपको 5 साल में 14 लाख 27 हजार 317 रुपये मिलेंगे। RD स्कीम की वर्तमान ब्याज दर 6.7 प्रतिशत है, यह हर तिमाही बदल सकती है।

हालाँकि जिस ब्याज दर पर आप स्कीम का खाता खुलवायेंगे वह आपके लिए नहीं बदलेगी, बल्कि पूरे 5 साल तक के लिए लागू रहेगी।

TD अकाउंट में ₹ 20000 जमा करने पर 5 साल में रिटर्न –

पोस्ट ऑफिस (FD) में ₹ 20000 जमा करने पर आपको 5 साल में वर्तमान ब्याज दर 7.5% के अनुसार कुल 28 हजार 999 रुपये मिलेंगे. फिक्स डिपॉजिट में ब्याज दरें आपको समय के अनुसार अलग अलग होती हैं। जो कि इस टेबल में दी गयी हैं –

निवेश का समय ब्याज दर
1 साल 6.9%
2 साल 7.0%
3 साल 7.0​%
4 साल 7.0 %
5 साल 7.5 %

 

सम्बंधित पोस्ट –

पोस्ट ऑफिस सुकन्या खाते में ₹ 20000 जमा करने पर 5 साल में कितना मिलेगा-

पोस्ट ऑफिस में आप सुकन्या समृद्धि योजना के खाते में सालाना अगर 20 हजार रुपये जमा करते हैं तो खाता पूरा होने पर (21 साल बाद) आपको कुल 9,23,677 रुपये मिलेंगे। इसमें वर्तमान ब्याज दर 8.2% है।

PPF अकाउंट में –

Post Office में आप PPF खाता भी खोलकर 20 हजार रुपये हर साल निवेश कर सकते हैं। इसमें 15 साल साल तक निवेश करने के बाद पूरा पैसा वापस मिल सकता है। इसमें वर्तमान ब्याज दर 7.1% के हिसाब से 2,71,214 रुपये मिलेंगे।

पोस्ट ऑफिस में पैसे निवेश करने से पहले ध्यान रखने योग्य बातें

  • पोस्ट ऑफिस में विभिन्न योजनाओं पर ब्याज दरें बदलती रहती हैं। इसलिए आपको यह देखना चाहिए कि आप जिस योजना में निवेश कर रहे हैं, उसकी ब्याज दर क्या है
  • विभिन्न योजनाओं की निवेश अवधि अलग-अलग होती है। इस लिए योजना के नियम जरूर जान लें
  • कुछ योजनाओं पर कर छूट मिलती है, जैसे कि PPF और NSC पर धारा 80C के तहत कर लाभ मिलता है।
सम्बंधित पोस्ट –

 

पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम्स

Leave a Comment