PMSSY scheme, भारत सरकार द्वारा बेटियों के लिए शुरू की गई एक बचत योजना है। इस योजना में, बेटी के नाम पर खाता खोला जा सकता है और 21 वर्ष की आयु तक हर साल 1.5 लाख रुपये तक जमा किया जा सकता है। योजना पर वर्तमान ब्याज दर 8.2% प्रति वर्ष है। इस पोस्ट में हम जानेंगे कि सुकन्या समृद्धि योजना में 100000 जमा करने पर कितना मिलेगा –
सुकन्या समृद्धि योजना में 100000 जमा करने पर कितना मिलेगा –
अगर आप सुकन्या समृद्धि योजना में 100000 रुपये हर साल जमा करेंगे तो आपको वर्तमान में चल रही ब्याज 8.2% के हिसाब से खाता बंद होने पर कुल मिलाकर 46 लाख 18 हजार 385 रुपये मिलेंगे। इसकी गणना आप इस तरीके से समझिये –
- योजना में निवेश – 1 लाख रुपये सालाना
- सुकन्या खाता पर ब्याज दर – 8.2%
- कुल निवेश राशि – 15,00,000 रुपये
- कुल ब्याज मिला – 31 लाख 18 हजार 385 रुपये
- खाता कम्पलीट होने में लगा समय – 21 साल
- धनराशि जमा करने का समय – 15 साल
Also Read: |
सुकन्या योजना में 100000 जमा करने पर कितना मिलेगा?
महत्वपूर्ण बातें –
- खाता खुलवाते समय जो ब्याज दर मिलेगी वह पूरे समय के लिए लागू रहती है।
- ब्याज दरें सरकार द्वारा नियंत्रित होती हैं इसे 3 महीने बाद अपडेट किया जाता है, इसलिए जब ब्याज जादा मिले तो खाता खुलवाना चाहिए
- वित्तीय वर्ष 2024-25 के पहले तिमाही के लिए ब्याज दर 8.2 प्रतिशत हैं।
- खाते की परिपक्वता 21 साल में पूरी होती है, इसके बाद अपने आप खाता बंद हो जाता है
- बेटी की आयु 18 वर्ष होने पर, किसी जरुरत के लिए 50 प्रतिशत जमा राशि निकाल भी सकते हैं।
इसे भी पढ़ें – |
नमस्ते! मैं शिवाकांत श्रीवास्तव, NiveshCalculator.in वेबसाइट पर ब्लॉग पोस्ट लिखने का काम करता हूँ। मुझे शेयर बाजार और निवेश जैसे विषयों में रूचि है। ब्लॉग लिखते समय मेरा प्रयास रहता है कि पाठकों तक सही और सटीक जानकारियां पहुंचाई जाएँ, जिससे उनकी मदद हो सके।