बेटी की शादी के लिए 20 लाख पाने के लिए सुकन्या योजना में कितना जमा करें

एक मिडिल क्लास का व्यक्ति अपनी सारी जिंदगी की कमाई से भी बेटी की शादी के लिए पैसा नहीं जुटा पाता है। ऐसे में सबसे बढ़िया आप्शन है सुकन्या समृधि योजना में निवेश करना। इस लेख में हम जानेंगे की बेटी की शादी के लिए 20 लाख पाने के लिए सुकन्या योजना में हर महीने कितना जमा करें ।

सुकन्या समृधि योजना एक लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट की योजना है। इसमें आपको आपके निवेश पर कंपाउंडिंग का फायदा मिलता है। जिसकी वजह से मंथली बहुत कम निवेश करके मैच्योरिटी में बढ़िया रिटर्न मिल जाता है।

20 लाख पाने के लिए सुकन्या योजना में हर महीने कितना जमा कर

हर महीने इतना जमा करेंगे तो मिलेगा 20 लाख

किसी भी तरह के निवेश पर आपको कितना जमा करने पर कितना मिलेगा यह कई चीजो पर निर्भर करता है। मुख्यतया कितने समय के लिए और कितना ब्याज दर है इस पर ज्यादा ही। सुकन्या योजना में समय पहले से निर्धारित है यानी की आपको 15 साल तक निवेश करना है। ब्याज दर की बात करें तो यहाँ आपको 8.0% सालाना का मिलता है।

इस हिसाबे से 20 लाख पाने के लिए आपको सालाना 43310 रूपये जमा करना होगा। यानि की अगर आप 3609 रूपये हर महीने जमा करेंगे तो आपको 20 लाख रुपए मैच्योरिटी पर मिलेंगे।

कैलकुलेशन 

योजना सुकन्या समृद्धि योजना
रिटर्न 20 लाख रूपये
ब्याज दर 8%
मंथली निवेश 3609 रूपये

 

Also Read-

कितना जमा करने पर कितना मिलेगा

सुकन्या योजना में 20 पाने के लिए कितना जमा करना पड़ेगा ये हम जान गये है। चलिए जानते है कितना हम कितना जमा करेंगे तो हमे कितना मिलेगा।

मंथली निवेश मैच्योरिटी पर रिटर्न
₹ 1000 ₹ 5,54,206
₹ 2000 ₹ 11,08,412
₹ 3000 ₹ 16,62,619
₹ 4000 ₹ 22,16,825
₹ 5000 ₹ 27,71,031
₹ 6000 ₹ 33,25,237
₹ 7000 ₹ 38,79,444
₹ 8000 ₹ 44,33,650
₹ 9000 ₹ 49,87,856
₹ 10000 ₹ 55,42,062
₹ 12500 ₹ 69,27,578

 

सुकन्या योजना में आप अधिकतम 1.5 लाख रूपये सालान ही निवेश कर सकते है। यानि आप मंथली ₹ 12500 से अधिक निवेश नही कर सकते है।

इस योजना में आपको 15 साल तक निवेश करना पड़ेगा। हालाँकि आप पैसे को 18 वर्ष बाद मैच्योरिटी पर ही निकाल सकते है। इस योजना में आपको टैक्स में भी भरी छूट मिलती है। इसलिए यह योजना आपको बेटी के भविष्य के लिए बेस्ट योजना है।

इस लेख में आप जाने की बेटी की शादी के लिए 20 लाख पाने के लिए सुकन्या योजना में हर महीने कितना जमा करें । यदि आपके मन में कोई सवाल या फिर सुझाव है तो कमेन्ट सेक्शन में जरुर साझा करें।

Leave a Comment