10 लाख होम लोन ईएमआई कैलकुलेटर, इतने की पड़ेगी मंथली किस्त

हमे किसी भी तरह के लोन लेने से पहले उसके ब्याज दर और ईएमआई का आकलन पहले से ही कर लेना चाहिए। अगर नही करेंगे तो आपको बहुत दिक्कतों का सामना करना पढ़ सकता है। इस लेख में हम आज ऐसे ही एक लोन के बारे में चर्चा करेंगे। हम जानेंगे की 10 लाख होम लोन ईएमआई कैलकुलेटर के बारें , वो भी डिटेल में।

किसी भी लोन की ईएमआई कितनी होगी यह लोन के ब्याज दर और कितने समय के लिए लोन लिया जा रहा है पर निर्भर करता है। यदि आप अधिक समय के लिए लोन ले रहे है तो जाहिर है की आपको मंथली ईएमआई कम देनी पड़ेगी।

10 लाख होम लोन ईएमआई कैलकुलेटर

हम सभी अपने जीवन में अपने लिए एक घर खरीदना चाहते है। लेकिन घर के दाम को एकसाथ देना संभव नहीं हो पता है। ऐसे में होम लोन बहुत मददगार साबित होते है।

होम लोन की ईएमआई कितनी होगी यह लोन के ब्याज और कितने समय के लिए लोन ले रहे पर डिपेंड करती है। इस लेख में हम जानेंगे की 10 और 15 साल के 10 लाख होम लोन के लिए कितनी ईएमआई देनी होगी।

अगर आप SBI से 10 लाख रूपये का होम लोन 10 साल के लिए लेते है। तो आपको 10 साल तक 12,399 रूपये की  मंथली ईएमआई देनी होगी। अगर आप यही लोन 15 साल के लिए लेंगे तो 9,847 रूपये मंथली देना होगा।

कैलकुलेशन –

बैंक होम लोन इंटरेस्ट रेट 10 साल के लिए ईएमआई 15 साल के लिए ईएमआई
State Bank of India 8.50% p.a. onwards 12,399 रूपये 9,847 रूपये
HDFC Home Loans 8.70% p.a. onwards 12,506 रूपये 9,965 रूपये
Axis Bank 8.75% p.a. onwards 12,506 रूपये 9,965 रूपये
Kotak Mahindra Bank 8.70% p.a. onwards 12,506 रूपये 9,965 रूपये
Bank of Baroda 10.15% p.a. onwards 12,067 रूपये 10,869 रूपये

 

Also Read –

होम लोन लेने से पहले इन बातों का ध्यान रखें

होम लोन लेने से पहले हमे कुछ बातो पर जरूर ध्यान देना चाहिए।

  • क्रेडिट स्कोर अच्छा रखने से होम लोन कम ब्याज पर मिल सकता है।
  • जिस बैंक से लोन ले रहे है उनके ब्याज दर की अच्छे से जानकारी लें।
  • ज्यादा समय के लिए होम लोन लेने पर मासिक emi तो काम दने पढ़ती है पर ब्याज जायदा चुकाना होता है।
  • लोन लेने से पहले प्रोसेसिंग फीस और अन्य शुल्क के बारें में जानें।

तो दोस्तों इस लेख में हमने होम लोन की ईएमआई पर चर्चा किया। हमने 10 लाख होम लोन ईएमआई कैलकुलेटर के बारे में जाना। अगर आपके मन में कोई सवाल या फिर सुझाव है तो कमेंन्ट में साझा करें।

Leave a Comment