तुरंत 10000 रुपये कैसे प्राप्त करें – जाने डिटेल में

हम सभी को कभी न कभी अचानक से थोड़े पैसे की जरुरत पड़ जाती है। इसके लिए या तो हम किसी से उधर लेते है या फिर ज्यादा ब्याज दर पर साहूकार से लोन। हालाँकि इन लोन के मिलने के चांस कम होते है और ब्याज बहुत ज्यादा है। और इतने छोटे लोन के लिए बैंक का चक्कर लगाने का कोई मतलब नहीं है। इसी लिए इस लेख में हम जानेंगे की तुरंत 10000 रुपये कैसे प्राप्त करें ।

ऐसे मिलेगा 10000 रुपया तुरंत

बैंक 10000 रूपये जैसी  छोटी राशी तो प्रोसेसिंग फीस के रूप में ही चार्ज कर लेते है। हालाँकि इस समस्या का समाधान करने के लिए कुछ लेंडर मौजूद। इन्ही में कुछ कम ब्याज या फिर शून्य ब्याज पर छोटा क्रेडिट देते है। इस लेख में हम इन्हीं के बारे में आपको बताने वाले है।

इंस्टेंट लोन के टॉप पर मनी व्यू को रखा जा सकता है। इसके एप्प को आप प्लेस्टोरे से डाउनलोड करके लोन ले। सकते है। इस तरह के एप्प में आपको सिर्फ KYC करना होता है। इसके बाद आपके क्रेडिट स्कोर के हिसाब से लोन राशि का ऑप्शन आ जायेगा।

मनी व्यू के आलावा भी कई अन्य app है जिनसे आप तुरंत 10000 रूपये प्राप्त कर सकते है। इनके नाम और लोन की अन्य जानकारी नीचे टेबल में हमने दी है।

एप्प  ब्याज दर (प्रति वर्ष ) लोन अमाउंट 
मनी व्यू 10% से शुरू Rs.5,000 – Rs.10 Lakh
मनीटैप 12% से शुरू Rs.5 Lakh तक
क्रेडिट बी 17.00% – 29.95% Rs.1,000 – Rs.5 Lakh
पेसेन्स 14% – 36% Rs.5,000 – Rs.5 Lakh
नावी 9.9% से शुरू Rs.20 Lakh तक

 

Also Read- 

लोन लेने से पहले रखे इन बातों का ध्यान

दोस्तों इस तरह की ऐप्प से लोन लेने से पहले हमे कुछ महत्वपूर्ण बातों का ध्यान रखना चाहिए। नहीं तो इसकी वजह से हमे भविष्य में समस्या का सामना करना पड़ सकता है।

  • ब्याज दर – लोन लेने से पहले ब्याज दर को अच्छे से चेक करें।
  • प्रोसेसिंग फीस और अन्य फाइन – दोस्तों इस तरह के लोन में प्रोसेसिंग फीस और अन्य चार्जेस के बारे में जानना जरुरी है। इसके आलावा लोन टाइम पर न चुकाने पर कितना फाइन होता है पहले से जान लें।
  • डॉक्यूमेंट – लोन लेने से पहले अपने डाक्यूमेंट को रेडी रखे।
  • लोन अमाउंट – कम से कम लोन लेने की कोशिश करें।

तो दोस्तों इस लेख में अपने जाना की तुरंत 10000 रुपये कैसे प्राप्त करें । अगर आपके मन में अब भी कोई सवाल या फिर सुझाव है तो कमेंट में जरूर साझा करें।

Leave a Comment