केंद्र सरकार द्वारा गरीबो को आर्थिक मदद और स्वरोजगार के लिए कई सारी लोन स्कीम लायी गयी है। इसी तरह की स्कीम PM Svanidhi Yojana 2025 है। इस लेख में हम जानेंगे की प्रधानमंत्री लोन योजना ऑनलाइन फॉर्म 10,000 रुपये के लिए कैसे भरे। इस योजना के अंतर्गत आपको 50000 रूपये तक का लोन मिलेगा। सबसे पहले 10000 मिलेगा उसके भुगतान करने के बाद आपको 20000 रूपये के दो लोन और मिलेंगे। इस लोन को लेने के लिए आपको किसी भी तरह की संपत्ति को गारंटी की तरह नही देना होगा –
ऐसे भरें, प्रधानमंत्री लोन योजना ऑनलाइन फॉर्म
इस योजना का उद्देश्य उन लोगो की मदद करना है जो सड़क किनारे अपना छोटा व्यवसाय चलाते है। जिन्हे हम लोग स्ट्रीट वेंडर्स भी कहते है। इस योजना में मिले लोन पर 7% सब्सिडी मिलती है। लोन अप्रूव होने के बाद डायरेक्ट खाते में पैसा ट्रांसफर होता है। लोन को चुकाने के लिए आपके पास 12 महीने समय रहेगा।
ऑनलाइन अप्लाई –
- सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट (pmsvanidhi.mohua.gov.in) पर जाएं।
- यहां “Apply Loan 50K” विकल्प पर जाएं।
- मोबाइल नंबर से रजिस्टर करें।
- आवश्यक दस्तावेज और डिटेल जमा करें।
- अंत में सबमिट करके प्रिंट करें।
Also Read- |
प्रधानमंत्री लोन योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज और शर्तें
PM Svanidhi Yojana 2025 में आवेदन करने के लिए आपको कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज उपलब्ध करवाना होगा। जैसे की आधार कार्ड , पैन कार्ड , बैंक खाता , मोबाइल नंबर और पासपोर्ट साइज फोटो।
इसके आलावा आपको एक वेंडिंग प्रमाण पात्र नगर निगम से बनवाना होगा। अगर आपके पास ये सरे दस्तावेज है तो मात्र कुछ मिनट में लोन अप्लाई करके प्राप्त कर सकते है।
तो साथियों इस लेख में हमने स्वनिधि योजना के बारें में डिटेल में जाना। हमने जाना की कैसे आप प्रधानमंत्री लोन योजना ऑनलाइन फॉर्म 10,000 रुपये के लिए भर सकते है। यदि आपके मन में कोई सवाल या फिर सुझाव है तो कमेंट सेक्शन में जरूर साझा करें।
10000 वाली योजना कौन सी है?
10,000 वाली योजना के अंतर्गत कई योजनाएं आती हैं, जिनमें से दो प्रमुख योजनाएं हैं –
- प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना: इस योजना के तहत सड़क विक्रेताओं (स्ट्रीट वेंडर्स) को बिना किसी गारंटी के ₹10,000 का लोन मिलता है। यह लोन छोटे व्यापारियों की मदद के लिए है, जिसे एक साल के अंदर आसान मासिक किस्तों में चुकाया जा सकता है। समय पर लोन चुकाने पर ब्याज में 7% की सब्सिडी भी दी जाती है।
- सुभद्रा योजना (Odisha Subhadra Yojana): यह योजना विशेष रूप से महिलाओं के लिए है, जिसमें 21 से 60 वर्ष की महिलाओं को हर साल ₹10,000 की आर्थिक सहायता मिलती है। यह सहायता दो किस्तों में (₹5,000-₹5,000) दी जाती है। योजना के तहत आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से की जा सकती है।
इसे भी पढ़ें – पट्टे की जमीन पर लोन कैसे लें
About Author – Hi guys! my name is Shivakant Srivastava, I live in Lucknow. NiveshCalculator.in is my blog website in which i post articles related to investment and Loan emi calculations to help people who don’t want to use calculators. I hope you got the required information. For queries mail to – [email protected]
2,00,000
Surjeet Singh
Surendranagar Gujarat
100000₹पैसfree
Deshpal Singh jatav
15000
10000
Kiran thadani
Mujhe subhadra yojna ke tahat loan chahiye