आधार कार्ड पर 30000 का लोन कैसे मिलेगा?

अगर आपको भी पर्सनल फाइनेंसिंग के लिए इंस्टेंट लोन चाहिए तो आप सही जगह जानकारी लेने आये हैं। इस लेख में हम इसी की जानकारी आपको देने वाले है। हम जानेंगे की कैसे आधार कार्ड पर 30000 का लोन कैसे मिलेगा ।

कई बार हमे छोटे लोन की जरुरत होती है। सही जानकारी न होने के कारण हम गलत जगह से लोन ले लेते है। जिसका खामियाजा हमे बहुत ज्यादा ब्याज दर और फ़िज़ूल की शर्त के रूप में मिलता है।

इस लेख में हम इन्ही समस्याओं को दूर करने वाली एप्प के बारे में बताएँगे। ये न सिर्फ उचित ब्याज दर पर लोन देती है। बल्कि सिर्फ आधार कार्ड और कुछ अन्य डाकुमेंट के जरिये चंद मिनटों में लोन अप्प्रूव कर देती है।

आधार कार्ड पर 30000 का लोन कैसे मिलेगा?

आप 30000 रूपये के लोन को कई बैंक और फिनटेक कंपनियों से ले सकते है। ऑनलाइन फाइनेंसिंग के मामले में कई फिनटेक कंपनिया काफी बेहतरीन सर्विस देती है। जैसे कुछ लोकप्रिय ऐप्स/प्लेटफॉर्म हैं जैसे Paytm, KreditBee, EarlySalary, और MoneyTap, आधार कार्ड पर लोन लेती है।

इस लेख में हम इन्ही कंपनियों के 30000 रूपये के लोन की शर्तो और ब्याज दर की तुलना करेंगे।

Also Read- 

MoneyTap के पर्सनल लोन

इस एप्प के जरिये आप आसानी से फ्लेक्सिबल पर्सनल लोन ले सकते है। यहाँ से आपको अन्य एप्प की तुलना में कम ब्याज दर पर लोन मिल जाता है।

एप्प MoneyTap
ब्याज दर 13% प्रति वर्ष से शुरू
न्यूनतम लोन ₹3,000
अधिकतम लोन ₹5 लाख
लोन अवधि 2 महीने से लेकर 3 साल तक

 

योग्यता और दस्तावेज

MoneyTap से पर्सनल लोन लेने के लिए आपका मंथली इनकम कम से कम ₹30,000 होनी चाहिए। आपकी आयु 23 से 55 साल के बीच होनी चाहिए। आप कम से कम 6 महीने से नौकरी कर रहे हों। अगर आप सेल्फएम्प्लोयी है तो कम से कम 3 साल का अनुभव होना चाहिए।

अगर आप MoneyTap से 30000 का लोन लेना चाहते है तो उनके एप्प को डाउनलोड करें। जरूरी दस्तावेज जैसे आधार और पैन कार्ड जमा करें। जिसके बाद वेरिफिकेशन होगा। उसके बाद चंद मिनटों में आपका लोन अप्प्रूव हो जायेगा।

KreditBee से पर्सनल लोन

KreditBee इंस्टेंट पर्सनल लोन पप्रदान करने वाला एप्प है। इस एप्प के जरिये आप ₹30,000 रूपये का लोन आसानी से ले सकते है।

इस एप्प से लोन लेने के लिए मंथली इनकम ₹10,000 -₹15,000 होनी चाहिए। कोई भी व्यक्ति जो 21 से 60 साल के बीच है यहाँ से लोन ले सकता है।

एप्प KreditBee
ब्याज दर 15% से 29.95% प्रति वर्ष
न्यूनतम लोन: ₹1,000
अधिकतम लोन ₹4 लाख
लोन अवधि 2 महीने से लेकर 24 महीने तक

इसे भी पढ़ें –

ऐसे करें आवेदन

KreditBee से लोन लेने की आवेदन प्रक्रिया हमने नीचे दी है।

  • सबसे पहले KreditBee ऐप डाउनलोड करें।
  • उसके बाद प्रोफाइल बनाएं।
  • उसके बाद लोन का चयन करें।
  • इसके बाद ई-केवाईसी प्रक्रिया को पूरा करें। 
  • इसके बाद आपकी लोन मंजूरी हो जाएगी।

तो दोस्तों इस लेख में हमने आपको बताया की कैसे आपको आधार कार्ड पर 30000 का लोन कैसे मिलेगा। अगर आपके मन में कोई सवाल या फिर सुझाव है तो कमेन्ट में जरुर साझा करें। हम आपकी मदद करने के लिए हमेशा तैयार है।

Leave a Comment