5 साल के लिए 10 लाख पर्सनल लोन की ईएमआई कितनी होती है

हम सभी कभी न कभी तो पर्सनल लोन लेते ही है। पर्सनल लोन एक तरह का असुरक्षित लोन होता है जो की शोर्ट टर्म फाइनेंसिंग में बहुत ही उपयोगी होता। इस लेख में हम 10 लाख के पर्सनल लोन के बारे में जानेंगे। हम जानेगे की 5 साल के लिए 10 लाख पर्सनल लोन की ईएमआई कितनी होती है।

इस तरह के लोन के लिए आपको सिक्यूरिटी के रूप में कुछ भी देना नहीं होता है। यह आपके क्रेडिट स्कोर और आमदनी के हिसाब से मिल जाता है। इसीलिए पर्सनल लोन के ब्याज दर अन्य सुरक्षित लोन की तुलमा में अधिक होता है।

10 लाख पर्सनल लोन की ईएमआई 5 साल के लिए

किसी भी तरह के लोन की ईएमआई कितनी होगी यह उस लोन के ब्याज दर और अवधि पर निर्भर करता है। अलग अलग बैंक और वित्तीय संस्थान के पर्सनल लोन के ब्याज दर भी अलग अलग हो सकते है। ऐसे में हम 10 लाख लोन के ईएमआई का औसतन अंदाजा देने के साथ साथ हर एक बैंक की टेबल में तुलना करने वाले है।

अगर हम पर्सनल लोन के औसतन ब्याज दर देखे तो यह 9.99% से 25% सालाना तक हो सकता है। इस हिसाब से 5 साल के लिए 10 लाख रूपये के लोन की ईएमआई 21,198 से 29,351 रुपए हर महीने हो सकती है।

टॉप बैंक ईएमआई कैलकुलेशन 

बैंक  ब्याज दर  ईएमआई प्रति माह 
स्टेट बैंक (SBI) अधिकतम 15.30% 23,948 रूपये
बैंक ऑफ़ बड़ौदा (BOB) अधिकतम 18.75% 25,776 रूपये
HDFC बैंक औसत 16% 24,318 रूपये
ICICI बैंक औसतन 16% 24,318 रूपये
पंजाब नेशनल बैंक अधिकतम 16.95% 24,799 रूपये
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया अधिकतम 15.45% 24,000 रूपये
एक्सिस बैंक 16% से शुरू 24,318 रूपये

 

Also Read-

पर्सनल लोन की ईएमआई इन चीजों पर निर्भर करती है

किसी भी तरह के पर्सनल लोन की ईएमआई बहुत सारे कारणों से काम और ज्यादा हो सकती है। चलिए एक एक करके इन कारणों पर चर्चा करते है।

Loan Amount –

जितना ज्यादा लोन की राशि होगी, उतना ही ज्यादा आपको हर महीने ईएमआई भरना पढ़ेगा। उदाहरण के लिए 10 लाख लोन की ईएमआई 5 लाख लोन से ज्यादा ही होगी।

Interest Rate –

पर्सनल लोन की ईएमआई को सबसे ज्यादा उसका ब्याज दर ही प्रभावित करता है। ब्याज दर आपके क्रेडिट स्कोर के हिसाब से बैंक द्वारा तय किया जाता है। जितना ज्यादा ब्याज दर होगा उतना ही ज्यादा आपको ईएमआई देना पढ़ेगा।

Loan Tenure –

लोन की अवधि भी पर्सनल लोन की ईएमआई को बढ़ा और घटा सकती है। जितने ज्यादा समय के लिए लोन लेंगे उतना ही कम ईएमआई आपको हर महीने देना पढ़ेगा। हालाँकि अगर आप ओवरआल देखेंगे तो इससे आपका कुल ब्याज भी बढ़ेगा।

शुल्क, चार्ज और टैक्स –

किसी भी तरह के लोन लेने से पहले प्रोसेसिंग फीस और अन्य चार्ज के बारे में जानकारी लें। क्योंकि इन चार्ज की वजह से आपका लोन महंगा पढ़ सकता है।

इस लेख में हमने आपको 10 लाख पर्सनल लोन के बारे में बताया है। आप जान गयें होंगे की 5 साल के लिए 10 लाख पर्सनल लोन की ईएमआई कितनी होती है। अगर आपके पास कोई सवाल या फिर सुझाव है तो कमेंट में जरूर साझा करें।

Leave a Comment