पैन कार्ड पर लोन मिल सकता है क्या?

हम सभी को कभी न कभी लोन लेने की जरुरत पढ़ जाती है। ऐसे में बैंक और अन्य संस्थान लोन देने के लिए तरह तरह के डाकुमेंट की मांग करते है। इस लेख में हम इस समस्या का समाधान करने वाले है। हम जानेंगे की पैन कार्ड पर लोन मिल सकता है क्या?

पैन कार्ड एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है। किसी भी तरह के लोन लेने के लिए आपको इसकी जरुरत तो पड़ेगी ही। ऐसे में अगर आप सोचते है की सिर्फ पैन कार्ड से लोन लेने की। तो यह भी सम्भव हो सकता है।

कैसे मिलेगा पैन कार्ड पर लोन

किसी भी संस्था द्वारा पैन कार्ड का उपयोग व्यक्ति की फाइनेंसियल आइडेंटिटी जानने के लिए होता है। पैन कार्ड की मदद से आपके क्रेडिट हिस्ट्री को आसानी से एक्सेस किया जाता है। अगर आप पैन कार्ड से लोन लेना चाहते है तो यह पूरी तरह से सम्भव है।

हालाँकि पैन कार्ड के आलावा आपको पहचान पत्र और निवास प्रमाण पत्र आदि जैसे दस्तावेज जमा करना पढ़ेगा। जिसके बाद आपको लोन मिल जायेगा।

वो बैंक जो पैन कार्ड देखकर लोन देते है 

बैंक ब्याज दर लोन अमाउंट
HDFC Bank 10.75% – 24% Up to ₹40L
Axis Bank 10.99% – 22% Up to ₹40L
Kotak Mahindra Bank 10.99% – 36% Up to ₹40L
IDFC First Bank 10.99% – 23.99% Up to ₹10L

 

Also Read-

लोन लेने से पहले रखे इन बातों का ध्यान

अगर आप लोन लेने की सोच रहें तो इन बातों का ध्यान रखना बहुत जरुरी है।

  • प्रोसेसिंग फीस – किसी भी लोन को लेने से पहले प्रोसेसिंग फीस और अन्य हिडन चार्ज को अच्छे से जानें।
  • ब्याज दर – पर्सनल लोन के ब्याज दर लोगो के हिसाब से अलग अलग हो सकते है। लोन देने वाली संस्था आपके क्रेडिट स्कोर के हिसाब से ब्याज दर तय करती है।
  • क्रेडिट स्कोर – लोन लेने के लिए आपको अच्छा क्रेडिट स्कोर मेन्टेन करना चाहिए। इसकी मदद से आप आसानी से और कम ब्याज दर पर लोन हासिंल कर सकते है।
  • EMI- लोन की emi उसके ब्याज दर और अवधि पर निर्भर करता है। ज्यादा समय की emi चुनने से क़िस्त तो कम हो जाता है पर ओवरआल ज्यादा ब्याज दर देना पढता है।

इस लेख में हमने आपको पैन कार्ड से लोन लेने के बारे में बताया। आप जाने की पैन कार्ड पर लोन मिल सकता है क्या? अगर आपके मन में कोई सवाल या फिर सुझाव है तो कमेन्ट में जरुर साझा करें।

Leave a Comment