1 साल के लिए 10 लाख पर्सनल लोन की ईएमआई कितनी होती है?

हम सभी का कभी न कभी पर्सनल लोन की आवश्यकता पड़ ही जाती है। पर्सनल लोन को लेकर हम अचानक फाइनेंसियल समस्याओं से को टाल सकते है। पर्सनल लोन को लेने से पहले हमे उसके बारे में डिटेल में जानना जरुरी है। इसीलिए आज हम इस लेख में जानेंगे की 1 साल के लिए 10 लाख पर्सनल लोन की ईएमआई कितनी होती है?

पर्सनल लोन एक अनसिक्योर्ड लोन है। जिसे लेने के लिए आपको किसी भी चीज को सुरक्षा के रूप में बैंक के पास रखने की जरुरत नहीं होती है। पर्सनल लोन के ब्याज दर और अमाउंट आपके आय और क्रेडिट स्कोर के हिसाब से तय की जाति है। चलिए डिटेल में जाने की 10 लाख पर्सनल लोन पर कितना ब्याज देना होगा।

ईएमआई कैलकुलेशन 10 लाख पर्सनल लोन

पर्सनल लोन के ब्याज दर विभिन्न बैंक और वित्तीय संस्थान में अलग अलग हो सकती है। इसके आलावा एक असुरक्षित लोन होने के कारण ब्याज दर भी अन्य लोन की तुलना में अधिक होता है।

पर्सनल लोन ईएमआई भी कई कारको पर निर्भर है। जैसे की लोन के ब्याज दर, लोन की अवधि और लोन का अमाउंट। 10 लाख पर्सनल लोन जो की 1 साल के लिए लिया गया है इसकी ईएमआई हमने नीचे टेबल में दी हुयी है।

बैंक  ब्याज दर  ईएमआई प्रति माह
स्टेट बैंक (SBI) अधिकतम 15.30% 90,400
बैंक ऑफ़ बड़ौदा (BOB) अधिकतम 18.75% 92,013
HDFC बैंक औसत 16% 90,731
ICICI बैंक औसतन 16% 90,731
पंजाब नेशनल बैंक अधिकतम 16.95% 91,157
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया अधिकतम 15.45% 90,447
एक्सिस बैंक 16% से शुरू 90,731

 

Also Read-

पर्सनल लोन लेने से इन बातों का रखे ध्यान

वैसे तो किसी भी तरह के लोन लेने से पहले हमे कुछ बातों ध्यान रखना जरुरी है। इससे आप बहुत बड़ी मुसीबत से बच सकते है।

  • ब्याज दर – लोन लेने से पहले ब्याज दर के बारे में जानकारी लें। इसके साथ साथ अन्य लेंडर के ब्याज दर से इसकी तुलना करें।
  • लोन अवधि – पर्सनल लोन के ब्याज दर अन्य लोन की तुलना में अधिक होते है। यानि की अगर आप ज्यादा समय के लिए लोन लेते है तो लोन आप को भारी पड़ सकता है। लोन अवधि बढ़ाने से ईएमआई कम हो जाती है पर कुल ब्याज बढ़ जाता है।
  • प्रोसेसिंग फीस और हिडन चार्जेस- पर्सनल लोन लेने से पहले प्रोसेसिंग फीस और हिडन चार्जेस के बारे में अच्छे से जानकारी लें।

तो दोस्तों आप जान गये की 1 साल के लिए 10 लाख पर्सनल लोन की ईएमआई कितनी होती है। अगर आपके मन में कोई सवाल या फिर सुझाव है तो कमेन्ट में जरुर साझा करें।

Leave a Comment