50000 लोन पर कितना ब्याज लगता है- कैलकुलेशन

कई बार अचानक जरुरत पड़ने पर हम बिना ज्यादा सोचे समझे लोन ले लेते है। जिसकी वजह से हमे भविष्य में कई तरह की समस्या का सामना करना पड़ता है। इसीलिए इस लेख में हम आपको पर्सनल लोन के ब्याज दर के बारे में बताएँगे। आप जानेंगे की 50000 लोन पर कितना ब्याज लगता है ।

पर्सनल लोन एक तरह का असुरक्षित लोन होता है। इस तरह के लोन के लेने के लिए आपको किसी भी तरह की सिक्यूरिटी नहीं देना पड़ता है। इसी की वजह से पर्सनल लोन के ब्याज दर अन्य लोन की तुलना में अधिक होते है।

इतना देना होगा ब्याज 50000 रूपये के लोन पर

लोग पर्सनल लोन का उपयोग शोर्ट टर्म पैसे की जरुरत को पूरा करने के लिए लेते है। जैसे घर का रेनोवेशन, दिन प्रतिदिन की जरुरत का सामान और अन्य छोटी जरुरत के लिए। इस लोन का ब्याज दर बैंक द्वारा व्यक्ति के क्रेडिट स्कोर को देख कर तय किया जाता है।

यदि किसी व्यक्ति का क्रेडिट स्कोर बढ़िया है तो उसे न्यूनतम पर्सनल लोन के ब्याज दर पर लोन मुहया करवाती है। हालाँकि क्रेडिट स्कोर ख़राब होने की वजह से कई बार आपको बहुत ज्यादा ब्याज देना पड़ सकता है। इसीलिए किसी भी तरह के पर्सनल लोन को लेने से पहले उसका ब्याज दर जरुर देखना चाहिए।

वर्त्तमान में पर्सनल लोन का औसतन ब्याज दर 9.99% से 25% सालाना है। 50000 लोन पर कितना ब्याज लगेगा यह लोन की अवधि पर भी निर्भर करता है। चलिए जानते है की 50000 लोन पर 1 साल , 2 साल, 3 साल के लिए कितना ब्याज देना पढ़ेगा।

लोन अवधि कुल ब्याज (ब्याज दर 9.99% से 25% )
1 साल 4,995-12,500 रूपये
2 साल 7,611-19,444 रूपये
3 साल 10,306-26,844 रूपये

 

Also Read- 

लोन लेने से पहले इन बातो का रखे ध्यान

किसी भी तरह के लोन लेने से पहले हमे कुछ जरुरी बातों का ध्यान रखना चाहिए। चलिए जानते है की ये बेहद जरुरी बाते क्या है।

  • क्रेडिट स्कोर – पर्सनल लोन जैसे लोन को कम से कम ब्याज दर पर लेने के लिए हमेशा एक अच्छा क्रेडिट स्कोर बनाये रखना चाहिए।
  • प्रोसेसिंग फीस – किसी भी तरह के लोन को लेने से पहले हिडन चार्ज और प्रोसेसिंग फीस को भी अच्छे से जानना जरुरी है।
  • मान्यता प्राप्त लेंडर – कभी भी हमे गैर मान्यता प्राप्त संस्था जैसे एप्प वगैरह से लोन नहीं लेना चाहिए। इस तरह के लोन में स्कैम होने का खतरा बना रहता है।

इस लेख में हमे आपको पर्सनल लों के बारे में डिटेल में बताया है। उम्मीद करता हूँ की आप जान गये होंगे की 50000 लोन पर कितना ब्याज लगता है ।

Leave a Comment