लोन कैसे माफ हो सकता है, जाने लोन माफी के तरीके

कई बार हम किन्हीं कारणों से ज्यादा लोन ले लेते है और उसे चुकाने में हम सक्षम नहीं होते है। इसके कई कारण हो सकते है जैसे की बिज़नेस का असफल होना फसल का ख़राब होना। इस केस में हमे बैंक द्वारा सताया जाता है। इस समस्या को सुलझाने के लिए आज हम आपको कुछ तरके बतायेंगे। हम जानेंगे की लोन कैसे माफ हो सकता है ।

कई बार अचानक से आय के स्रोत के ख़तम होने या फिर व्यापर मंदी में हमे ऐसी समस्या आ जाती है। या फिर कई बार स्वास्थ्य की वजह से बहुत ज्यादा पैसा खर्च होने के कारण हम लोन नहीं चूका सकते है। इस समस्या के बहुत सारे समाधान है। चलिए इन्ही के बारे में हम आपको डिटेल में बताते है।

ऐसे हो सकता है लोन माफ

बैंक कई तरह के लोन प्रोवाइड करते है। लोन माफ़ होने की सम्भावना हर एक तरह के लोन के लिए अलग अलग हो सकती है। उधाहरण के लिए कई तरह के लोन सरकारी योजना से सम्बन्धित होते है। इस तरह के लोन माफ़ करवाने के लिए आप गवर्मेंट से अपनी स्तिथि के लिए अपील कर सकते है।

सरकारी योजनाएँ से सम्बंधित लोन की माफ़ी के लिए सरकार लोन माफ़ी की स्कीम भी लाती। सरकार द्वारा अन्य तरह के लोन माफ़ी के लिए भी स्कीम लाया जाता है। किसान, छात्र और छोटे व्यापारियों के लोन से छुटकारा दिलाने के लिए ये कदम उठाये जाते है।

सरकार द्वारा पप्राकृतिक आपदा से प्रभावित लोगो की भी लोन माफ़ी के लिए योजना लाया जाता है। उदारहरण के लिए प्रधानमंत्री किसान ऋण माफी योजना।

Also Read-

लोन सेटलमेंट, इंसॉल्वेंसी और दिवालियापन

बैंक को आप लोन के सेटलमेंट की अर्जी डाल सकते है। जिसके बाद हो सकता है बैंक को आप एकमुश्त राशी जमा कर लोन को माफ़ करा सकते है।

अगर किसी व्यक्ति की आर्थिक स्तिथि इतनी ख़राब है की वह लोन की एकमुश्त राशी को जमा नहीं कर सकता। तो वह दिवालियापन घोषित करवा सकता है। इसके लिए की मदद लेनी पड़ेगी जिसके बाद आप लोन से छुटकारा पा सकते है।

तो दोस्तों इस लेख में हमने आपको लोन को माफ़ करवाने के कुछ तरीको को बताया है। उम्मीद करता हूँ की आप जान गयें होंगे की लोन कैसे माफ हो सकता है ।

4 thoughts on “लोन कैसे माफ हो सकता है, जाने लोन माफी के तरीके”

  1. सर मैंने 500000 लाख का लोन लिया था पर बिजनेस लॉस होने के वजसे में लोन नहीं चुकाया गया हु लोन को 9 साल होगे हे फाइनसे मुज़े पर 2000000 लाख मैग रहे हे लोन सेटलमेंट की राशि 650000 लाख मैग रहे जबकी में अमाउंट नहीं देसकता हु मुझे आपकी तरफ से कुछ सुजाव मिल सकता है

    Reply
  2. मै भी loan लिया था पर आर्थिक कारणों से नहीं चूका पाया हु कोई विकल्प है

    Reply

Leave a Comment