12 की मार्कशीट पर कितना लोन मिल सकता है

हम सभी को कभी न कभी लोन लेने की जरुरत तो पढ़ ही जाती है। चाहे वो पढाई लिखाई के लिए हो या फिर किन्ही अन्य जरुरत के लिए हो। ऐसे में बैंक से लोन लेने के लिए आपके पास कोई कोलैटरल देने को नहीं होता। इसीलिए आज हम मार्कशीट पर लोन कैसे लिया जा सकता पर चर्चा करेंगे। हम जानेंगे की 12 की मार्कशीट पर कितना लोन मिल सकता है ।

अगर आप 12th के बाद पढाई करना चाहते है तो इसके लिए आपको ज्यादा चिंता करने की जरुरत नहीं। सरकारी संस्था और प्राइवेट बैंक द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों की उच्च शिक्षा के लिए लोन आसानी से दिया जाता है।

कितना लोन मिलेगा 12 की मार्कशीट पर

मार्कशीट पर मिलने वाले लोन को मार्कशीट लोन या फिर एजुकेशन लोन भी कहा जाता है। इस लोन में स्टूडेंट को उनके मार्कशीट के अनुसार आगे की पढाई लिखाई या फिर कोई ट्रेनिंग कोर्स के लिए भी लोन मिलता है। इन लोन की खास बात यह होती है की यह आसानी से और काफी सस्ते ब्याज दर पर मिल जाते है।

भारत के लगभग सारे बैंक ऐसे लोन मंजूरी देते है। रही बात आपको कितना लोन मिल सकता है यह आप किस उद्देश्य से ले रहें है उस पर निर्भर करता है।

आमतौर पर मार्कशीट पर लोन जिस कॉलेज या फिर यूनिवर्सिटी में आप दाखिला ले रहे है। उसी के फीस जितना लोन मिल जाता है। अगर आप देश में पढाई के लिए मार्कशीट लोन लेते है तो आपको 10 लाख रूपये तक का लोन मिल जाता है। वहीं अगर आप विदेश में पढाई करने के लिए जाते है उसके लिए 20 लाख रूपये तक का लोन मिल जाता है।

आपको बता दें की 12 की मार्कशीट पर सिर्फ आपको एजुकेशन लोन ही मिल सकता है। और किसी भी तरह के लोन जैसे की पर्सनल लोन या फिर होम लोन जैसी लोन में 12 की मार्कशीट का कोई काम नहीं है।

Also Read-

कौन से बैंक से ले सकते है मार्कशीट लोन

देश के लगभग सारे सरकारी और प्राइवेट बैंक आपको मार्कशीट/एजुकेशन लोन का ऑफर देते है। निचे हमने कुछ के नाम और वर्तमान के ब्याज दर दिए हुए है।

बैंक मार्कशीट लोन ब्याज दर
State Bank of India  8.20% – 11.75%
HDFC Bank 9.50%-
ICICI Bank 9.85%-
Axis Bank 13.70% – 15.20%
Bank of Baroda  9.15% – 12.50%
Union Bank of India  9.30% – 12.55%

Canara Bank

8.60% – 11.35%

 

इस लेख में हमने आपको बताया की मार्कशीट पर लोन कैसे लें। उम्मीद करता हूँ की आप जान गये होंगे 12 की मार्कशीट पर कितना लोन मिल सकता है । अगर आपके मन में कोई सवाल या फिर सुझाव है तो कमेन्ट सेक्शन में जरुर साझा करें।

Leave a Comment