हम सभी को कभी न कभी लोन लेने की आवश्यकता आ ही जाती है। ऐसे में हमे बैंक के बहुत सारे चक्कर लगाने पढ़ते है। उसके बाद भी लोन मिलने की कोई गारंटी नहीं होती। इसीलिए इस लेख में हम अप्क्को बतायेंगे की मोबाइल से आधार कार्ड पर लोन कैसे लें।
आजकल सारे बैंक ऑनलाइन बैंकिंग की सुविधा दे रहे है। साथ ही साथ बैंक से जुड़े कई सारे एप्प है जो की आसानी से लोन देने की सुविधा देते है। इस लेख में इसी पर डिटेल में बताएँगे। हम चर्चा करेंगे लोन के ब्याज दर और क़िस्त के बारे में।
ऐसे मिलेगा मोबाइल से आधार कार्ड पर लोन
मोबाइल से एप्प के जरिये आप कुछ फेमस लेंडर से आसानी से लोन ले सकते है। जैसे की मनी टैप (moneytap) ऐसा ही एक एप्प है। चलिए जानते है की कैसे आप मनी टैप से आसानी से आधार कार्ड पर लोन लें सकते है।
मनीटैप आपको एक उचित ब्याज दर और बहुत जल्दी लोन प्रोवाइड करवाता है। लोन लेने के लिए निचे दिए गयें स्टेप को फॉलो करें।
- सबसे पहले अपने मोबाइल में मनीटैप क्रेडिट लाइन एप्प को डाउनलोड करें।
- इसके बाद आप मोबाइल नंबर और ईमेल id से खाता खोले।
- इसके बाद केवाईसी दस्तावेजों को जमा करें।
- उसके बाद आप लोन के अप्लाई करें। जितनी राशी आपको चाहिए न्यूनतम राशी 3,000 रूपये है।
- उसके बाद आप ईएमआई चुने।
- इसके बाद आप लोन को ट्रैक करते रहें।
लोन के अप्रूव होते ही आपके खाते में लोन अमाउंट ट्रान्सफर हो जायेगा।
Also Read
|
लोन लेने से पहले इन बातो का ध्यान रखें
दोस्तों किसी भी तरह के लोन को लेने से पहले आपको ब्याज दर और emi के बारे में अच्छे से जानकारी ले लेनी चाहिए। आपको बता दें की ज्यादातर लेंडर आपके ब्याज दर को आपके क्रेडिट स्कोर के हिसाब से तय करते है। ज्यादा से ज्यादा emi को चुने जिससे लोन को जल्दी से जल्दी चूका सके। और आपको कम ब्याज भी देना पढ़े।
इस लेख में हमने आपको बताया की मोबाइल से आधार कार्ड पर लोन कैसे लें। अगर आपके मन में कोई सवाल या फिर सुझाव है तो कमेन्ट सेक्शन में जरुर साझा करें।
नमस्ते! मैं शिवाकांत श्रीवास्तव, NiveshCalculator.in वेबसाइट पर ब्लॉग पोस्ट लिखने का काम करता हूँ। मुझे शेयर बाजार और निवेश जैसे विषयों में रूचि है। ब्लॉग लिखते समय मेरा प्रयास रहता है कि पाठकों तक सही और सटीक जानकारियां पहुंचाई जाएँ, जिससे उनकी मदद हो सके।