पट्टे की जमीन पर लोन कैसे लें

अगर आप भी पट्टे की जमीन के ऊपर लोन लेना चाहते है तो आप सही जगह जानकारी लेने आयें है। क्योंकि इस लेख में हम बहुत ही डिटेल में बताएँगे की पट्टे की जमीन पर लोन कैसे लें।

हम सभी को लोन की आवश्यकता कभी न कभी पढ़ ही जाति है। ऐसे में किसी से उधार या फिर महंगे ब्याज दर पर लोन लेने से अच्छा है की बैंक की और रुख करें। जमीन को कोलैटरल रख कर बैंक आपको बहुत ही कम ब्याज दर पर लोन मुहया करता है।

ऐसे मिलेगा पट्टे की जमींन पर लोन

पट्टे की जमीन पर लोन कैसे ले सकते है इससे पहले आपको जानना चाहिए किस तरह की पट्टे की जमींन पर आप लोन ले सकते है।

आपको बता दे की पट्टे की जमींन दो तरह की होती है। संक्रमयी और असंक्रामयी। संक्रमायी जमीन वह जमीं होती है जो सरकार द्वारा हमेशा के लिए किसी को प्रदान किया जाता है। वही असंक्रमायी जमीन को सिर्फ कुछ समय के लिए प्रदान किया जाता है।

आप संक्रमायी पट्टे की जमीन को कोलैटरल की तरह इश्तेमाल कर लोन ले सकते है। इसके लिए आपके पास इस जमींन का कागज होना चाहिए बस।

इसे भी पढ़ें – एक लाख पर्सनल लोन की ईएमआई कितनी होगी

लोन लेने की प्रक्रिया

अगर आप पट्टे की जमीन पर लोन लेना चाहते है तो इस प्रक्रिया को फॉलो करें आपको लोन मिल जायेगा।

  • सबसे पहले आप बैंक जाएं और वहां लोन अगेंस्ट प्रॉपर्टी के लिए आवेदन करें।
  • लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज जमीन के कागज के साथ जमा करें।
  • लोन राशि और कितने अवधि के लिए लोन ले रहे है चुने।
  • लोन के अप्रूव होने का इंतजार करें।

चलिए जानते है की जमीन के अगेंस्ट मिलने वाले लोन के ब्याज दर क्या है। इन लोन के ब्याज दर अलग अलग बैंक में अलग हो सकते है। यहां हमने टॉप बैंक के इंटरेस्ट रेट दिए हुए है।

बैंक ब्याज दर
State Bank of India 10.00% – 11.30%
HDFC Bank Limited 9.50% – 11.00%
Bank of Baroda 10.85% – 18.60%
ICICI Bank 10.85% – 12.50%

 

इसे भी पढ़ें – आधार कार्ड से 5000 का लोन कैसे मिलेगा

Leave a Comment