सुकन्या समृद्धि योजना में 50,000 जमा करने पर कितना मिलेगा

सुकन्या समृद्धि योजना, भारत सरकार द्वारा चलायी जाने वाली बहुत बेहतरीन स्कीम है। योजना के तहत आप अपनी बेटी की आयु 10 वर्ष होने से पहले उसी के नाम पे खाता खुलवा सकते हैं। इस पोस्ट में हम आपको कैलकुलेट करके बताएँगे कि योजना में यदि आप 50,000 रुपये हर साल जमा करते हैं तो योजना का समय पूरा होने पर कितना अमाउंट वापस मिलेगा –

सुकन्या समृद्धि योजना में 50,000 जमा करने पर कितना मिलेगा यहाँ देखें –

आपको बता दें सुकन्या योजना में यदि आप हर साल 50,000 रुपये जमा करते रहते है तो स्कीम का समय (यानी 21 साल) पूरा होने पर आपको कुल 23 लाख 9 हजार 193 रुपये मिलेंगे। इसका कैलकुलेशन इस प्रकार है –

सालाना निवेश राशि 50 हजार रुपये
सालाना ब्याज दर (वर्तमान)8.2%
कितने साल जमा करना होगा 15 साल
स्कीम पूरा होने का समय 21 साल (खाता खुलवाने की तारीख से)
कुल कितना ब्याज मिलेगा 15,59,193 रुपये
कुल रिटर्न 23,09,193 रुपये

50 हजार रुपये सालाना, सुकन्या योजना में निवेश करने के फायदे –

  • सुकन्या समृद्धि योजना (PMSSY) में हर साल ₹50,000 का निवेश करने से आपकी बेटी के भविष्य के लिए एक मजबूत वित्तीय आधार तैयार हो जाएगा।
  • यह योजना खासतौर पर बेटियों के लिए बनाई गई है, जिससे उनकी पढ़ाई और शादी का खर्च माता पिता को दिक्कत ना हो। तो यदि आप 50 हजार रुपये सालाना योजना में जमा करते रहते हैं तो आप काफी हद तक भविष्य के खर्चों के लिए निश्चिन्त हो सकते हैं।
  • सुकन्या समृद्धि योजना पर मिलने वाली ब्याज दर अक्सर बैंक एफडी या बचत खातों से ज्यादा होती है। वर्तमान में यह 8.2% है (सरकार समय-समय पर इसे बदलती है)। इस पर मिलने वाला ब्याज पूरी तरह से टैक्स-फ्री है।

Related Posts –

Leave a Comment