सुकन्या योजना में 15 वर्ष तक ₹ 10000 जमा करेंगे तो 18 वर्ष में कितना मिलेगा (2025)

सरकार द्वारा लड़कियों के उच्च शिक्षा और शादी के लिए इस स्कीम को लाया गया है। सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत आप बेटियों के हित के लिए सेविंग्स कर सकेंगे। इस योजना के बारें में हम इस लेख में चर्चा करेंगे। हम जानेंगे सुकन्या योजना में 15 वर्ष तक ₹ 10000 जमा करेंगे तो 18 वर्ष में कितना मिलेगा ।

इस योजना के अंतर्गत आप 10 वर्ष की कम आयु की लड़की के अभिभावक खाता खुलवा सकते है। योजना में आपको 15 वर्ष तक निवेश करना होगा। कम से कम आप 250 रुपया और अधिकतम 1.5 लाख प्रतिवर्ष जमा कर सकते है।

कितना मिलेगा 15 वर्ष तक ₹ 10000 जमा करेंगे तो 18 वर्ष में

वर्तमान में सुकन्या समृद्धि योजना में आपको सालाना 8.2% का ब्याज मिलता है। इस हिसाब से यदि आप ₹ 10000 प्रतिमाह 15 वर्ष तक जमा करेंगे तो आप कुल 18,00,000 (18 लाख) रुपया जमा कर चुके होंगे। चक्रवृद्धि ब्याज लगने के बाद आपको कुल 55,42,062 रूपये मिलेंगे। आपको कुल 37,42,062 रुपया ब्याज के रूप में मिलेंगे।

कैलकुलेशन टेबल 

योजना सुकन्या समृद्धि योजना
निवेश अवधि 15 वर्ष
वर्तमान ब्याज दर 8.2% प्रतिवर्ष
इन्वेस्टमेंट ₹ 10000 प्रतिमाह
कुल इन्वेस्टमेंट 18,00,000 (18 लाख) रुपया
कुल ब्याज 37,42,062 रुपया
परिपक़्वता के बाद इन्वेस्टमेंट की वैल्यू 55,42,062 रुपया

 

रिलेटेड पोस्ट –

सुकन्या समृद्धि योजना के फायदे

सुकन्या समृद्धि योजना के कई सारे फायदे है। इस योजना का लाभ आप बैंक या पोस्टऑफिस के जरिये उठा सकते है।

  • इस योजना में आपके निवेश पर अन्य जगहों की तुलना में अधिक ब्याज दर मिलता है। सुकन्या समृद्धि योजना में वर्तमान ब्याज दर 8.2% प्रतिवर्ष है।
  • यह एक सरकारी योजना है इसलिए इसमें आपका रिटर्न गारंटेड है। और आपका निवेश पूरी तरह से सुरक्षित है।
  • इस योजना के तहत आप टैक्स में कटौती का लाभ उठा सकेंगे।
  • इस योजना में आपको चक्रवृद्धि ब्याज दर मिलता है। यानि की आपके निवेश के ब्याज पर भी आपको ब्याज मिलेगा।
  • इस योजना में आप निवेश की शुरुआत न्यूनतम 250 रूपये से कर सकते है।

इस आर्टिकल में हमने बताया की सुकन्या योजना में 15 वर्ष तक ₹ 10000 जमा करेंगे तो 18 वर्ष में कितना मिलेगा । उम्मीद करता हूँ की आपको प्रश्न का जवाब मिल गया होगा। यदि आपके मन में कोई सवाल या फिर सुझाव है तो कमेंट में जरूर साझा करें।

Leave a Comment