भारत सरकार द्वारा बेटियों के भविष्य को सामाजिक और आर्थिक रूप से सुरक्षित बनाने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) चला रही है। इस योजना में बेटी के नाम से अभिभावक द्वारा खाता खुलवाया जाता है, जिसमें 15 वर्ष तक निवेश करना होता है।
सुकन्या योजना न सिर्फ बचत के दृष्टिकोण से एक सुरक्षित विकल्प प्रदान करती है, बल्कि बढ़िया ब्याज दर के साथ-साथ टैक्स से भी पूरी तरह छूट देती है। अगर आप इस योजना में हर महीने 3000 रुपये जमा करते हैं, तो आपका खाता पूरा होने पर कितना रिटर्न मिलेगा? इसकी जानकारी इस पोस्ट में हम देने जा रहे हैं –
3000 जमा करने पर इतना मिलेगा सुकन्या समृद्धि योजना में –
अगर आप सुकन्या समृद्धि योजना खाते में 3000 रुपये हर महीने जमा करते हैं तो आपको वर्तमान ब्याज दर 8.2% के हिसाब से 16 लाख 62 हजार 619 रुपये मिलेंगे। इसकी गणना इस प्रकार है –
- मंथली निवेश = 3000 रुपये
- सालाना निवेश = 36000 रुपये
- कुल निवेश = 5 लाख 40 हजार रुपये
- ब्याज दर = 8.2% वार्षिक
- कुल ब्याज कितना मिलेगा = 11 लाख 22 हजार 619 रुपये
- कितना पैसा मिलेगा टोटल = 16 लाख 62 हजार 619 रुपये
नोट –सुकन्या योजना में खाता खुलवाने की तारीख से ठीक 15 साल तक पैसा जमा करना होता है। और खाता खुलवाने की तारीख से 21 साल बाद पूरा पैसा ब्याज सहित वापस मिल जाता है। इसमें आपको कोई जरुरी नहीं होता कि हर महीने ही जमा करें, आप साल में चाहे 1 बार जमा करें या 12 बार कोई दिक्कत नहीं होती। |
इसे भी पढ़ें – सुकन्या समृद्धि योजना में 100000 जमा करने पर कितना मिलेगा, देखें कैलकुलेशन
सुकन्या समृद्धि योजना के जरुरी नियम
- इस योजना का खाता केवल 10 साल से कम उम्र की बेटियों के नाम पर ही खोला जा सकता है। एक परिवार में अधिकतम दो बेटियों के लिए खाते खोले जा सकते हैं। अगर जुड़वा बेटियाँ हों, तो तीन बेटियों के लिए खाते खोलने की अनुमति है।
- इसमें आपको हर साल कम से कम 250 रुपये जमा करना आवश्यक है।
- आप एक वित्तीय वर्ष में अधिकतम 1.5 लाख रुपये जमा कर सकते हैं, जो कि पूरी तरह टैक्स फ्री होंगे।
- सुकन्या योजना की ब्याज डरे हर तीन महीने में अपडेट होती रहती हैं, लेकिन खाता खुलवाते समय जो ब्याज मिलती है वह पूरे समय फिक्स रहती है।
- खाते में पैसे 15 वर्षों तक जमा किए जा सकते हैं, खाता खुलने की तारीख से 21 वर्षों तक यह खाता चालू रहता है।
- पैसे निकालने की सुविधा की बात करें तो आप खाता मेच्योरिटी (21 साल) पर पूरा पैसा निकाल सकते हैं। इसके आलावा बच्ची की 18 साल की उम्र होने पर उच्च शिक्षा या शादी के लिए खाते की राशि का 50% निकालने की सुविधा भी है।
- कुछ विशेष परिस्थितियों (जैसे कि खाताधारक की मृत्यु) में खाता बंद किया जा सकता है और जमा राशि को निकाला जा सकता है।
इसे भी पढ़ें – सुकन्या योजना में 14 वर्ष तक ₹ 1000जमा करेंगे तो 18 वर्ष में कितना मिलेगा
इसे भी पढ़ें – सुकन्या समृद्धि योजना 500 रुपये प्रति माह जमा करने पर कितना मिलेगा
नमस्ते! मैं शिवाकांत श्रीवास्तव, NiveshCalculator.in वेबसाइट पर ब्लॉग पोस्ट लिखने का काम करता हूँ। मुझे शेयर बाजार और निवेश जैसे विषयों में रूचि है। ब्लॉग लिखते समय मेरा प्रयास रहता है कि पाठकों तक सही और सटीक जानकारियां पहुंचाई जाएँ, जिससे उनकी मदद हो सके।