10 लाख लोन 10 साल के लिए लेने पर ईएमआई की गणना (10 Lakh loan EMI for 10 years)

किसी भी तरह के लोन लेने से पहले हमे उस लोन की ईएमआई की कैलकुलेशन कर लेनी चाहिए। यह हमे लोन को चुकाते समय पछतावा होने से बचा सकती है। इस आर्टिकल में हम 10 Lakh loan EMI for 10 years के सरे पहलुओं को कवर करने वाले है। इसलिए आर्टिकल को आखिरी तक पढ़े।

बहुत सारे लोग अचानक लोन की जरुरत होने पर लोन के ब्याज दर और ईएमआई को नजरंदाज कर लोन ले लेते है। जिसकी वजह से भविष्य में उन्हें समस्याओं का सामना करना पढता है।

10 लाख लोन 10 साल के लिए ईएमआई कैलकुलेशन

किसी भी लोन की ईएमआई उसके ब्याज दर और लोन की अवधि पर निर्भर करता है। लोन कई तरह के होते है जैसे की होम लोन , पर्सनल लोन और कार लोन आदि। इन सभी लोन में ब्याज दर भी अलग अलग होते है। साथ ही साथ विभिन्न बैंक के ब्याज दर भी अलग होते है।

पर्सनल लोन एक असुरक्षित लोन है इसलिए इनके ब्याज दर होम लोन और कार लोन की तुलना में अधिक होते है। चलिए जानते है की 10 लाख होम लोन , पर्सनल लोन और कार लोन की ईएमआई क्या है।

Also Read-

10 लाख होम लोन ईएमआई

भारत में होम लोन का औसतन ब्याज दर 8.35%- 11% के बीच रहता है। इस हिसाब 10 साल के लिए 10 लाख होम लोन की ईएमआई 12,318-13,775 रूपये के बीच है .

टॉप बैंक होम लोन ईएमआई कैलकुलेशन :

बैंक ब्याज दर ईएमआई
SBI 8.50% – 9.85%
HDFC बैंक 8.70% onwards
ICICI बैंक 8.75% onwards
 kotak बैंक 8.70% onwards

 

10 लाख पर्सनल लोन ईएमआई

पर्सनल लोन के ब्याज दर विभिन्न बैंक में अलग अलग हो सकता है। बैंक ब्याज दर को आपके क्रेडिट स्कोर के हिसाब से भी तय कर सकते है। हालाँकि औसतन पर्सनल लोन के ब्याज दर 10.50% –15.50% सालाना के बीच होता है। इस हिसाब से 10 साल के लिए 10 लाख पर्सनल लोन की ईएमआई 13,494-16,441 रूपये के बीच होगी।

बैंक ब्याज दर ईएमआई
SBI 11.35% – 15.50% 13,945-16,441
HDFC Bank 10.50% onwards 13,494
ICICI Bank 10.80% onwards 13,662

 

लोन लेने से पहले रखे इन बातों का ध्यान

दोस्तों किसी भी तरह के लोन को लेने से पहले हमें उसके कुछ बारीक पहलुओं को समझ लेना चाहिए।

  • लोन के ब्याज दर अलग अलग बैंक में काम ज्यादा हो सकते है ऐसे में लोन लेने से पहले तुलना करें।
  • लोन लेने से पहले प्रोसेसिंग फीस और अन्य शुल्क की जानकारी लें।
  • लोन का ब्याज दर आपके क्रेडिट स्कोर पर भी निर्भर करता है इसलिए क्रेडिट स्कोर को बढ़िया बनायें।

तो दोस्तों इस लेख में 10 Lakh loan EMI for 10 years अलग अलग बैंक के हिसाब से जाना है। अगर आप के मन में कोई सवाल या फिर सुझाव हो तो कमेंट सेक्शन में जरूर साझा करें।

1 thought on “10 लाख लोन 10 साल के लिए लेने पर ईएमआई की गणना (10 Lakh loan EMI for 10 years)”

Leave a Comment