आजकल निवेश के बहुत सारे विकल्प मार्केट में मौजूद है। इनमे से लगभग हर जगह आप SIP (सिस्टेमैटिक इंवेस्टमेंट प्लान) कर सकते है। हालाँकि एक सवाल मन में हमेशा उठेगा की कौन सा निवेश का ऑप्शन बेस्ट है। साथ ही साथ ये भी की अगर मैं प्रति माह 5000 रुपये निवेश करूं तो क्या होगा? इसी लिए हम इस आर्टिकल में सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले विकल्प के बारे में जानेंगे।
5000 रुपये प्रतिमाह निवेश के रिटर्न
वर्तमान में म्यूचुअल फंड्स, पीपीएफ, एनपीएस, एफडी, आरडी जैसे निवेश के विकल्प मौजूद है। इन सब विकल्प में रिटर्न अलग अलग है जो की रिस्क और कितने समय के लिए पैसा जमा किया जा रहा है पर निर्भर करता है।
म्यूच्यूअल फंड्स औसतन 9% से 12% सालाना का रिटर्न देता है। इस हिसाब से अगर आप 5000 रूपये का निवेश करेंगे तो 1 साल में 60000 रूपये का निवेश कर चुके होंगे। जो की एक साल बाद 63,007 से 64,047 रुपए के बीच हो जायेगा। 10 साल में कुल निवेश 6,00,000 रूपये जो की 9,74,828 से 11,61,695 रूपये के बीच हो जायेगा।
पीपीएफ में निवेश पर 7.1% प्रतिवर्ष का ब्याज मिलता है। आपको कम से कम 15 साल तक निवेश करना होगा। 15 साल में आपका कुल निवेश अमाउंट 9,00,000 रूपये होगा। जो की ब्याज जुड़ने के बाद 16,27,284 रूपये हो जायेगा। यानि की आप 7,27,284 रूपये ब्याज के रूप में पाएंगे।
5000 रुपया प्रतिमाह म्यूचुअल फंड्स और पीपीएफ में निवेश रिटर्न कैलकुलेशन टेबल –
निवेश विकल्प | रिटर्न प्रतिवर्ष | निवेश अमाउंट | निवेश की कीमत |
म्यूचुअल फंड्स | 9% से 12% सालाना | 6,00,000 रूपये(10 साल में ) | 9,74,828 से 11,61,695 रूपये |
पीपीएफ | 7.1% प्रतिवर्ष | 9,00,000 (15 साल में ) | 16,27,284 रूपये |
रिलेटेड पोस्ट – |
निवेश योजना चुनने से पहले ध्यान देने वाली बातें
दोस्तों निवेश के विकल्प में जोखिम को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। हमे जोखिम को मद्दे नजर रख कर निवेश की राशि को अलग अलग जगह जमा करके निवेश विविध बनाना चाहिए।
- अगर आप अधिक जोखिम ले सकते है तब आप इक्विटी म्यूच्यूअल फण्ड या फिर मार्किट की और रुख कर सकते है। नहीं तो आपको ट्रेडिशनल निवेश के ऑप्शन जैसे पेंशन फण्ड, एफडी की और जाना चाहिए।
- अगर आप लम्बे अवधि के लिए निवेश कर सकते है तो आपको मार्किट के उतार चढ़ाव से फर्क नहीं पड़ना चाहिए।
- अपने निवेश को डाईवर्शीफाई करें। निवेश अमाउंट को अनेक विकल्प में जमा करें।
- निवेश विकल चुनने से पहले निवेश का लक्ष्य क्या है आपको पता रहना चाहिए।
इस लेख में हमने जाना प्रति माह 5000 रुपये निवेश करने से क्या होगा। उम्मीद करना हूँ की आपके सवाल अगर मैं प्रति माह 5000 रुपये निवेश करूं तो क्या होगा , का जवाब मिल गया होगा। यदि आपके मन में कोई अन्य सवाल या फिर सुझाव है तो कमेंट में जरूर साझा करें।
नमस्ते! मैं शिवाकांत श्रीवास्तव, NiveshCalculator.in वेबसाइट पर ब्लॉग पोस्ट लिखने का काम करता हूँ। मुझे शेयर बाजार और निवेश जैसे विषयों में रूचि है। ब्लॉग लिखते समय मेरा प्रयास रहता है कि पाठकों तक सही और सटीक जानकारियां पहुंचाई जाएँ, जिससे उनकी मदद हो सके।