पर्सनल लोन पर डिफॉल्ट करने के परिणाम क्या हैं?

पर्सनल लोन एक ऐसा लोन है जिसे लेने के लिए आपका क्रेडिट हिस्ट्री बढ़िया होनी चहिये। किसी भी तरह के डिफ़ॉल्ट के केस में आपका क्रेडिट स्कोर बहुत ज्यादा प्रभावित होता है। हमारे पास अधिकतर यह सवाल आता है की लोन न चुकाने पर अधिक से अधिक क्या हो सकता है। इसलिए इस लेख में डिटेल जानेंगे की पर्सनल लोन पर डिफॉल्ट करने के परिणाम क्या हैं?

लोन डिफ़ॉल्ट से सम्बंधित लोगो के मन में कई तरह की विचित्र धारणाएं होती है। जैसे की लोन न चुकाने पर आपको जेल हो जाएगी। या फिर आपके घर को बेचकर पैसा वसूल किया जायेगा। इस लेख में हम इन्ही तरह के धारणाओं की डिटेल में जाँच करेंगे। तो लेख को आखिरी तक पढ़े जिससे आपको वैल्यू मिल सके।

क्या होगा पर्सनल लोन को डिफॉल्ट करने पर

आजकल ऑनलाइन बैंकिंग की वजह से पर्सनल लोन मिलना बहुत ही आसान हो गया है। मात्र कुछ क्लिक्स और डॉक्यूमेंट सबमिट करने से आपको घर बैठे लोन मिल जाता है। इन्ही वजहों कई बार व्यक्ति लोन तो उठा लेता है। पर आय के स्रोत के प्रभावित होने पर लोन नहीं चुका पाता है।

पर्सनल लोन के ब्याज दर अन्य लोन की तुलना में अधिक होते है इसलिए ब्याज बढ़ता जाता है। ऐसे में लोन को डिफ़ॉल्ट करना पड़ जाता है। इसके कई सारे परिणाम हो सकते है। चलिए जानते है ये क्या है।

क्रेडिट स्कोर पर प्रभाव- लोन न चुकाने पर आपके क्रेडिट स्कोर पर बुरा प्रभाव पड़ेगा। जिसकी वजह से आपको आगे मिलने वाले लोन में समस्या आ सकती है। आपको भविष्य में असुरक्षित लोन पर बहुत ही ज्यादाब्याज दर देना पड़ सकता है। या फिर आपको लोन अप्रूव ही नहीं किया जायेगा।

ब्याज और जुर्माने में वृद्धि – लोन का भुगतान समय न करने पर आपके ऊपर अधिक ब्याज और जुर्माना लगाया जा सकता है। जिसकी वजह आपका भुगतान अमाउंट और भी बड़ा हो सकता है।

कानूनी कार्यवाही: लोन न चुकाने पर आपके ऊपर बैंक या लेंडर कानूनी कार्यवाई कर सकता है। हो सकता है जिसके बाद आपके सम्पती को कब्ज़ा करा जा सकता है।

Also Read-

लोन कलेक्शन एजेंसियों से परेशान –

कई बार लेंडर लोन वसूलने के लिए लोन कलेक्शन एजेंसियों सौंप सकता है। ये कलेक्शन एजेंसियों अपने एजेंट को भेज कर आपको परेशान कर सकती है।

कई लोंन एप्प बहुत आसान प्रोसीजर के द्वारा लोगो को लोन में फंसा लेते है। इन एप्प के टर्म्स और कंडीशन को बिना पढ़े लोग लोन ले लेते है। इनके ब्याज दर और जुर्माने की डिटेल में जानकारी पहले न होने की वजह से लोग लोन में गन्दा फास जाते है।

ऐसे में एजेंट भेज कर या फिर आपके प्राइवेट डिटेल को लीक कर लोन लेने वाले को परेशान करने लगते है। इसीलिए किसी भी तरह के लोन लेने से पहले डिटेल में जानकारी ले।

इस लेख में आपने जाना की पर्सनल लोन पर डिफॉल्ट करने के परिणाम क्या हैं । अगर आपके मन में कोई सवाल या फिर सुझाव है तो कमेन्ट में जरुर साझा करें।

Leave a Comment