हम सभी को कभी न कभी लोन लेने की आवश्यकता पड़ सकती है। ऐसे में कम समय में निर्णय लेना पड़ता है जिससे की हम लोन के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं लेते है। इसी लिए आज हम आपको एक बेहतरीन लोन के आप्शन के बारे में बताने जा रहे है। हम जानेंगे की पोस्ट ऑफिस के लोन के बारे में साथ ही साथ Indian Post Office Loan interest rates पर भी चर्चा करेंगे।
पोस्ट ऑफिस के निवेश और सेविंग स्कीम में हम सभी जानते है। आज हम इन सेविंग स्कीम के जरिये बहुत ही कम ब्याज पर लोन कैसे लिया जा सकता है, इसके बारे में डिटेल में जानेंगे।
पोस्ट ऑफिस के लोन के ब्याज दर
आपको बता दें की पोस्ट ऑफिस से आप डायरेक्ट पर्सनल लोन नहीं ले सकते है। इसके लिए आपको पोस्ट ऑफिस से सेविंग स्कीम का सहारा लेना पढ़ेगा। आप में बहुत सारे लोग जो किसी प्राइवेट कंपनी में कम करते है और सैलरी से PPF कटता है। अगर आप डायरेक्ट PPF (पब्लिक प्रोविडेंट फण्ड) से पैसा नहीं निकलना चाहते तो आप उसके जरिये आसानी से लोन ले सकते है।
पोस्ट ऑफिस से आप रेकरिंग डिपॉज़िट (RD) पर लोन, पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) पर लोन, नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट (NSC) पर लोन और किसान विकास पत्र (KVP), सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) पर लोन आसानी से लोन ले सकते है।
योजना पर लोन | ब्याज दर | लोन अमाउंट (जमा राशी का) |
रेकरिंग डिपॉज़िट (RD) पर लोन | 8.7%-9.7% | 50% से 70% |
पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) पर लोन | 8.1% | 25% तक |
नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट (NSC) पर लोन | 8.7%-9.7% | 60% तक |
किसान विकास पत्र (KVP) पर लोन | 9.5% | 75% तक |
सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) पर लोन | 9.2% |
Also Read- |
पोस्ट ऑफिस लोन को लेने का प्रोसेस
पोस्ट ऑफिस पर लोन जमा पैसे के आधार पर ही मिलता है। और इसीलिए पोस्ट ऑफिस से लिए हुए लोन को सिक्योर्ड लोन के केटेगरी में रखा जाता है। लोन के ब्याज दर बैंक की तुलना में कम होते है। इसके आलावा लोन की प्रोसेसिंग भी जल्दी और सरल है।
- लोन लेने के लिए सबसे पहले आप नजदीकी पोस्ट ऑफिस में जायें।
- पोस्ट ऑफिस से आप लोन लेने का फॉर्म लायें।
- इस फॉर्म में जरुरी जानकारी भरें। जैसे आपका खाता नंबर (RD, PPF, NSC या KVP), जमा की गई राशि, लोन की राशि और व्यक्तिगत जानकारी (नाम, पता, संपर्क विवरण) .
- फॉर्म के साथ कुछ दस्तावेज़ जमा करने होते हैं जैसे की पहचान पत्र (आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी), पता प्रमाण (राशन कार्ड, पासपोर्ट, बिजली का बिल), योजना की पासबुक (PPF, RD, NSC या KVP पासबुक) और फोटोग्राफ (कुछ मामलों में पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ) .
आप इस फॉर्म और डाकुमेंट को पोस्ट ऑफिस में जमा करेंगे। पोस्ट ऑफिस के अधिकारीयों द्वारा जाँच के बाद लोन को अप्रूव किया जायेगा। तो दोस्तों इस लेख में आप Indian Post Office Loan interest rates के बारें में जाने। अगर आप के मन में कोई सवाल या फिर सुझाव है तो कमेन्ट में जरुर साझा करें।
नमस्ते! मैं शिवाकांत श्रीवास्तव, NiveshCalculator.in वेबसाइट पर ब्लॉग पोस्ट लिखने का काम करता हूँ। मुझे शेयर बाजार और निवेश जैसे विषयों में रूचि है। ब्लॉग लिखते समय मेरा प्रयास रहता है कि पाठकों तक सही और सटीक जानकारियां पहुंचाई जाएँ, जिससे उनकी मदद हो सके।