पोस्ट ऑफिस में ₹100 जमा करने पर 5 साल में कितना मिलेगा (2025)

अगर आप 100 रूपये का निवेश कर के लाखो बनाना चाहते है. तो पोस्ट ऑफिस की RD स्कीम बढ़िया विकल्प है। आजकल 100 रूपये की कोई खास अहमियत नही है लेकिन निवेश की शुरुआत करने के लिए ये एक बढ़िया कदम है . इस लेख में जानेंगे की पोस्ट ऑफिस में अगर आप ₹100 प्रतिमाह जमा करते है तो 5 साल में कितना मिलेगा।

RD योजना में आपको साल में कम से कम 500 रूपये जमा करने होते है।  अगर आप 100 रुपया प्रति माह जमा करेंगे तो सालाना आपका 1200 रूपये जमा ह जायेगा।

इतना मिलेगा ₹100 जमा करने पर 5 साल में

पोस्ट ऑफिस के RD स्कीम के अंतर्गत यदि 100 रुपये महीने जमा करते हैं तो आपको 5 साल में 7144 रूपये मिलेंगे।  RD स्कीम में आपको सालाना 6.7% का ब्याज दर मिलता है। 1200 रूपये सालाना जमा करने पर आपका मूलधन 5 साल में 6000 रूपये हो जायेगा। यानि की आपको 1144 रूपये का ब्याज मिलेगा .

कैलकुलेशन टेबल 

जमा राशि 100 रूपये प्रति माह
स्कीम का नाम पोस्ट ऑफिस RD स्कीम
वर्तमान ब्याज दर 6.7% वार्षिक
समय 5 साल
कुल ब्याज 1144 रूपये
कुल रिटर्न 7144 रूपये

 

Related Post-

पोस्ट ऑफिस RD स्कीम के नियम और शर्ते

पोस्ट ऑफिस के RD स्कीम में निवेश करने से पहले हमे शर्ते और नियम जानना जरुरी है .

  • RD स्कीम में आप 100 रूपये से निवेश की शुरुआत कर सकते है . निवेश की कोई अधिकतम राशी तय नही है।  .
  • योजना में आप 5 साल तक निवेश कर सकते है .
  • निवेश के समय तय ब्याज दर के अनुसार ही आपको ब्याज मिलेगा . निवेश के बाद ब्याज दर में कोई बदलाव नही होता .
  • rd स्कीम का लाभ आप ऑनलाइन या फिर नजदीकी डाकघर जाकर उठा सकते है .
  • आपको RD खाता खोलने के लिए KYC दस्तावेज जमा करने होंगे।
  • अधिक जानकारी के लिए आप https://www.indiapost.gov.in/ देख सकते हैं।

इस लेख में हमने आपको बताया की पोस्ट ऑफिस में ₹100 जमा करने पर 5 साल में कितना मिलेगा. उम्मीद है की आप इस लेख से अपने प्रश्न का उत्तर पाए होंगे . अपने अनुभव को हमारे साथ कमेंट में शेयर करें .

Leave a Comment