बैंक ऑफ बड़ौदा मार्कशीट लोन-10th /12th

अगर आप भी आर्थिक रूप से कमजोर परिवार से आते है तो मार्कशीट लोन की जानकारी आपके बहुत काम आ सकती है। मार्कशीट लोन जिसे एजुकेशनल या फिर स्टूडेंट लोन भी कहा जाता है उच्च शिक्षा को फाइनेंस करने के लिए लिया जाता है। देश के बहुत सारे बैंक इस तरह के लोन देते है। आज इस लेख में हम बैंक ऑफ बड़ौदा मार्कशीट लोन के बारे में जानेंगे।

कॉलेज और यूनिवर्सिटी के फीस दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहें है। ऐसे में एक आमआदमी के बच्चे को पढाई के लिए पैसा जुटाने में बहुत दिक्कतों का सामना करना पढता है। मार्कशीट लोन इसी समस्या को सुलझाने में कुछ हद तक मदद करता है।

बैंक ऑफ बड़ौदा मार्कशीट लोन

लगभग सारे बैंक चाहे वो प्राइवेट हो या फिर सरकारी मार्कशीट लोन को बहुत कम ब्याज दर पर उपलब्ध कराते है। इस लोन का मुख्य उद्देश्य उन छात्रों के भविष्य को उज्वल करने में मदद करना है जो की महँगी उच्च शिक्षा नहीं ले सकते है।

बैंक ऑफ बड़ोदा के मार्कशीट लोन का ब्याज दर लगभग 7.60% से 9.70% तक सालाना है। जोकि अन्य लोन जैसे पर्सनल लोन की तुलना में काफी कम है।

लोन टाइप मार्कशीट लोन/ एजुकेशनल लोन
बैंक बैंक ऑफ़ बड़ोदा
लोन अमाउंट
भारत में पढ़ाई के लिए 10 लाख रुपये तक
विदेश में पढ़ाई के लिए 20 लाख रुपये तक
ब्याज दर 7.60% से 9.70%
लोन की अवधि  15 साल तक

 

Also Read-

मार्कशीट लोन किन कोर्स के लिए मिल सकता है

मार्कशीट लोन ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन/डिग्री और डिप्लोमा UGC/ AICTE/IMC/Govt. etc. से मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से करने के लिए लिया जा सकता है। इसके आलावा मेडिकल , इंजीनिरिंग और टेक्निकल और वेकेशनल ट्रेनिंग के लिए भी मिलता है।

जरुरी दस्तावेज

इस लोन को अप्लाई करने के लिए आपके इन जरुरी दस्तावेज का होना जरुरी है।

  • मार्कशीट लोन फॉर्म
  • प्रवेश पत्र
  • 10th/12th मार्कशीट
  • स्टडी के लिए लगने वाला पैसे का विवरण
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • पैन कार्ड और आधार कार्ड

तो दोस्तों इस लेख में हमने आपको मार्कशीट लोन के बारें में बताया है। उम्मीद करता हूँ की आप बैंक ऑफ बड़ौदा मार्कशीट लोन के बारे में अच्छे से जान गये होंगे। अगर आपके मन में अब भी कोई सवाल या फिर सुझाव है तो कमेन्ट में जरुर साझा करें।

Leave a Comment