5 साल में 1 करोड़ पाने के लिए एसआईपी में कितना निवेश करना चाहिए

इस लेख में हम जानेंगे की 5 साल में 1 करोड़ पाने के लिए एसआईपी में कितना निवेश करना चाहिए । SIP (सिस्टेमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान) के अंतरगत हमे फिक्स्ड टाइम पर जैसे मंथली या फिर इयरली पैसा डालना होता है।

चलिए जानते है-

कितनी है एसआईपी 5 साल में 1 करोड़ पाने के लिए

अगर आप कहीं निवेश करते है। तो भविष्य में आपको कितना अमाउंट मिलेगा या निवेश के सालाना रिटर्न पर निर्भर करता है। अगर आपको ज्यादा रिटर्न चाहिए तो सालाना रिटर्न का दर भी ज्यादा होना चाहिए।

अगर आप ज्यादा अमाउंट SIP में जमा करेंगे, तो आप 5 साल में 1 करोड़ बैंक में ऍफ़डी करवा के भी पा सकते है।

इस लेख में हम बैंक ऍफ़डी की ही नहीं, बल्कि म्यूच्यूअल फण्ड जैसे निवेश आप्शन के एवरेज रिटर्न के हिसाब से कैलकुलेशन करेंगे।

Also Read- 

फिक्स्ड डिपाजिट से 1 करोड़

ऍफ़डी के ब्याज दर बैंक टू बैंक अलग अलग हो सकते है। हालाँकि इंडिया में आपको औसतन ऍफ़डी का ब्याज दर 6%-7% तक मिल जाता है। बैंक में आप एसआईपी वाली ऍफ़डी करा सकते है।

इस हिसाब से अगर आपको 5 साल में 1 करोड़ पाना है तो मंथली लगभग ₹1,40,733 एसआईपी में निवेश करना होगा।

म्यूच्यूअल फण्ड से 1 करोड़

अगर आप म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश करते है तो यहां से आपको अच्छा रिटर्न मिल सकता है।

म्यूच्यूअल फण्ड ऍफ़डी की तुलना में एक रिस्की ऑप्शन है। अगर आप 5 पांच साल जैसे लम्बे समय तक निवेश करते है तो आप इस रिस्क को झेल सकते है।

म्यूच्यूअल फण्ड का एवरेज इयरली रिटर्न 9% to 12% लगभग है। इस हिसाब से 5 साल में 1 करोड़ पाना है तो मंथली ₹1,21,232-₹1,31,597  एसआईपी में निवेश करना होगा।

अन्य निवेश के आप्शन

म्यूच्यूअल फण्ड और ऍफ़डी के आलावा आप पोस्ट ऑफिस के RD में भी निवेश कर सकते है। अगर आप रिस्क को मैनेज करना जानते है तो आप निफ़्टी 50 के अच्छे स्टॉक को भी निवेश के लिए चुन सकते है।

इस लेख में हमने आपको बताया की कैसे आप 5 साल में 1 करोड़ बना सकते है। 5 साल में 1 करोड़ पाने के लिए एसआईपी में कितना निवेश करना चाहिए इसका जवाब हमने दे दिया है। अगर आपके मन में कोई सवाल या फिर सुझाव है तो कमेन्ट सेक्शन में जरुर साझा करें।

1 thought on “5 साल में 1 करोड़ पाने के लिए एसआईपी में कितना निवेश करना चाहिए”

Leave a Comment