शेयर मार्केट कैसे सीखे, पैसा कैसे लगाएं – जाने सही गाइड

शेयर बाजार में आजकल निवेश करना या फिर ट्रेडिंग करना बहुत ही आसान हो गया है। हालाँकि बिना अनुभव और ज्ञान के नए नए लोग बहुत सारा पैसा नुकसान कर लेते है। ऐसे में सही गाइड मिलना बहुत ही जरुरी है। इस लेख में आप जानेंगे की शेयर मार्केट कैसे सीखे ।

ऑनलाइन एप्प के माध्यम से ब्रोकर मिलना बहुत आसान हो गया है। हालाँकि शेयर बाजार में जोखिम के बारे में और सही ज्ञान न होने के कारण बहुत सारे लोग घाटा कर के बैठ जाते है।

ऐसे सीखे शेयर मार्केट

शेयर मार्केट में इक्विटी यानी शेयर के आलावा अन्य तरह के ट्रेडिंग एसेट भी होते है। जैसे की फ्यूचर और आप्शन , बांड्स और ETF . हर एसेट में रिस्क अलग अलग होता है। रिस्क और शेयर बाजार से पैसा कमाने की गणित को समझना बहुत ही जरुरी है।

शेयर बाजार में शोर्ट टर्म और लॉन्ग टर्म निवेश होता है। शोर्ट टर्म में डे ट्रेडिंग और स्विंग ट्रेडिंग शामिल है। वहीं लॉन्ग टर्म में फंडामेंटल एनालिसिस के मायने ज्यादा होता है।

डे ट्रेडिंग , फ्यूचर और आप्शन ट्रेडिंग शेयर बाजार में सबसे ज्यादा जोखिम भरा होता है। लेटेस्ट सेबी के डाटा के अनुसार 90% लोग नुकसान करते है। यानि की शोर्ट टर्म निवेश में पैसा कमाना बहुत ही मुश्किल है।

Also Read-

कैसे पैसा लगायें

शेयर बाजार में किसी के सलाह मशवरा पर पैसा नहीं लगाना चाहिए। निवेश सम्बन्धी सलाह सिर्फ सेबी रजिस्टर सलाहकार से लेनी चाहिए। शेयर बाजार में पैसा कमाना ही मुश्किल नहीं है बल्कि बाजार के बहार लोग टिप्स देकर स्कैम भी कर देते है।

शेयर बाजार में खुद से निवेश करने से पहले टेक्निकल और फंडामेंटल एनालिसिस सीखना होता है। इसके आलावा रिस्क मैनेजमेंट और डीसीप्लिन में भी महारत हासिल करना होता है।

लम्बे समय के लिए निवेश करने से आपके पैसा बनाने के चांसेस भी बढ़ जाते है। अगर आप शुरुआती निवेशक है तो सबसे बढ़िया म्यूच्यूअल फण्ड और इंडेक्स फण्ड में पैसा लगाना चाहिए।

तो दोस्तों इस लेख में हमने आपको बताया की शेयर मार्केट कैसे सीखे । अगर आपके मन में कोई सवाल या फिर सुझाव है तो कमेन्ट में जरुर साझा करें।

Leave a Comment