मुथूट गोल्ड लोन रेट – मुथूट फाइनेंस में गोल्ड लोन का ब्याज कितना है?

गोल्ड लोन एक सिक्योर्ड लोन होता है। इस लोन की खास बात या होती है की बहुत कम समय में अधिक अमाउंट आसानी मिल जाता है। इस लेख में हम मुथूट फाइनेंस लिमिटेड के गोल्ड लोन के बारे में डिटेल में जानेंगे। हम जानेंगे मुथूट गोल्ड लोन रेट और गोल्ड लोन का ब्याज कितना है।

मुथूट फाइनेंस लिमिटेड इंडिया के टॉप गोल्ड लोन प्रोवाइडर में से एक है। इसके जरिये आप ऑनलाइन डोरस्टेप सेवा के जरिये घर बैठे लोन ले सकते हैं। लोन की आसन प्रक्रिया के साथ साथ आपको कम ब्याज दर पर गोल्ड मिल जायेगा। तो चलिए मुथूट गोल्ड लोन रेट के बारे में डिटेल में जानते है।

मुथूट फाइनेंस में गोल्ड लोन का ब्याज

गोल्ड लोन का उपयोग पैसे की तात्कालिक जरुरत को पूरा करने के लिए किया जाता है। इस लोन की ख़ास बात यह होती है की यहाँ आपको बहुत कम ब्याज दर देना पड़ता है। इसकी वजह इस लोन का एक सिक्योर्ड लोन होना है।

मुथूट गोल्ड लोन में आप 1 करोड़ रूपये तक का लोन 10.90% के शुरूआती ब्याज दर से ले सकते है। इस लोन की अवधि 1 वर्ष होती है। इस लोन के लेने के लिए आपको  22 कैरेट से 24 कैरेट शुद्धता के लोन को गिरवी रखना होता है।

गोल्ड लोन के साथ ही आपको आपके गोल्ड का बीमा भी मुफ्त में मिलता है। चलिए मुथूट लोन के ब्याज दर को डिटेल में जानें।

स्कीम ब्याज दर
मुथूट एक प्रतिशत लोन 12.00% प्रति वर्ष
मुथूट अल्टीमेट लोन (MUL) 22.00 % प्रति वर्ष (यदि आप मासिक 100% ब्याज का भुगतान करता है तो 2% छूट)
मुथूट डिलाइट लोन (MDL) 17.00% प्रति वर्ष

 

Also Read- 

गोल्ड लोन के लाभ और चार्जेस

दोस्तों मुथूट गोल्ड लोन के कई सारे फायदे है जैसे की ऑनलाइन लोन सुविधा। जिसमे की आपके को डोरस्टेप सुविधा मिलती है। इसके साथ ही आपको कम ब्याज पर लोन मिलता है अन्य बहुत सारी सस्थाओं की तुलना में। इसके आलावा आपको गिरवी रखे सोने की फ्री बीमा मिलती है। जिसकी वजह से आपको अपने सोने की कोई चिंता नहीं रहेगी।

फीस और चार्जेस

चार्जेस का नाम अमाउंट
सर्विस चार्ज (नए लोन पर ) ₹50 प्रति लोन अकाउंट
सर्विस चार्ज (EMI योजना के तहत नए लोन पर) लोन अमाउंट का 0.60%
SMS चार्ज प्रति तिमाही ₹5
सुरक्षित कस्टडी चार्ज ₹5 प्रति ग्राम प्रति माह
होम चार्ज (डोरस्टेप सेवा)  ₹500 तक

 

तो दोस्तों इस लेख में हमने आपको मुथूट गोल्ड लोन रेट और ब्याज दर के बारे में डिटेल में जानकारी दी है। अगर आपके मन में कोई सवाल या फिर सुझाव है तो कमेन्ट में जरुर साझा करें।

Leave a Comment