सुकन्या समृद्धि योजना में 12500 जमा करने पर कितना मिलेगा

सुकन्या समृद्धि योजना एक लॉन्ग टर्म बचत योजना है। इस योजना में आप 10 साल की कम लड़की के लिए खाता खोलबा सकते है। इस लेख में हम जानेंगे की सुकन्या समृद्धि योजना में 12500 जमा करने पर कितना मिलेगा

इस योजना का मुख्य उद्देश्य बेटियों की पढ़ाई और शादी जैसे चीजो के लिए माँ बाप को बचत के लिए माध्यम देना है। इस योजना में जमा किये गये पैसे न सिर्फ अधिक ब्याज दर मिलता है बल्कि तिमाही कंपाउंडिंग भी होती है। चलिए जानते है की –

सुकन्या समृद्धि योजना में 12500 जमा करने पर कितना मिलेगा

अगर आप सुकन्या योजना 15 साल तक 12500 रूपये हर महीने जमा करेंगे तो आपका कुल निवेश 22,50,000 हो जायेगा। इस हिसाब से मैच्योरिटी के बाद निवेश के साथ आपका रिटर्न कुल 69,27,578 रूपये रहेगा। यानि की 12500 रूपये हर महीने जमा करने पर सुकन्या समृद्धि योजना में आपको 70 लाख रूपये तक़रीबन में मिलेंगे।

वर्तमान में सुकन्या समृधि योजना के अंतर्गत जमा राशी पर 8.2% सालाना का ब्याज मिलता है। इस योजना में आपको एक निश्चित राशी 15 साल तक जमा करना होता है।

योजना सुकन्या समृद्धि योजना
निवेश 12500 रूपये हर महीने
योजना की अवधि 15 साल
कुल निवेश 22,50,000 रूपये
कुल ब्याज 46,77,578 रूपये
कुल रिटर्न 69,27,578 रूपये

 

Also Read –

 

निवेश करने से पहले जाने ये बातें

सुकन्या समृद्धि योजना में निवेश करने से पहले हमे इसके बारें में कुछ महत्वपूर्ण बातें जान लेनी चाहिए।

  • इस योजना में आपको 15 साल तक हर महीने क़िस्त के रूप में पैसा जमा करना होता है।
  • कम से कम 250 रुपया और अधिकतम 1.5 लाख रुपया सालाना जमा किया जा सकता है।
  • योजना में जमा राशी को आप 18 साल के बाद मैच्योरिटी पर निकाल सकते है।
  • इस योजना में अगर आप पैसा जमा करना बीच में बंद कर देते है। तो दोबारा खाता चालू करवाने के लिए आपको फाइन भी देना पढ़ सकता है।

तो दोस्तों इस लेख में हमने जाना की सुकन्या समृद्धि योजना में अधिकतम निवेश लिमिट पर कितना पैसा मिल सकता है। अगर आपके मन में कोई सवाल या फिर सुझाव है तो कमेन्ट सेक्शन में जरुर साझा करें।

Leave a Comment