PMSSY: हजार रुपये महीने जमा कर ले गए तो, बेटी को मिलेगा 4 लाख रुपये

किसी भी समाज में बेटियों का पढ़ा लिखा और आत्मनिर्भर होना बहुत जरुरी है। एक शिक्षित बेटी आने वाले पीढ़ी के भविष्य को सुनहरा करने का जरिया होती। इसी को मद्दे नजर रखके सरकार द्वारा एक बहुत बढ़ी पहल की गयी है। इAlस लेख में हम सुकन्या समृधि योजना के बारे में अच्छे से जानेंगे। हम जानेंगे की कैसे आप इस योजना का लाभ उठा सकते है।

बेटी को कैसे मिलेगा 4 लाख रूपये

सुकन्या समृधि योजना बेटियों के सेविंग स्कीम है। वर्तमान में इसका ब्याज दर 8.2% सालाना है। इस हिसाब से अगर आप 12000 सालाना जमा करेंगे तो 15 वर्ष में आपका योगदान 180,000 रूपये होगा। ब्याज लगने के उपरांत आप का कुल निवेश 5,50,000 रुपये हो जायेगा। इस हिसाब से आपको करीब 4 लाख रूपये का लाभ मिलेगा।

Related Posts – 

योजना का मूल उद्देश्य और विशेषताएं

सरकार द्वारा इस योजना को लाने का लक्ष्य बेटियों के भविष्य के लिए सेविंग करवाना है। इस योजना के माध्यम से माँ बाप अपने बेटियों की उच्च शिक्षा और विवाह के लिए पैसे बचा सकेंगे।

  • इस योजना के अंतर्गत अभिभावक अपने 10 तक की बेटी के लिए खाता खुलवा सकतें है।
  • इस बचत खाते में उन्हें अगले 15  वर्ष तक छोटी राशी का निवेश करना होगा।
  • माँ बाप न्यूनतम 250 रूपये और अधिकतम 1.5 लाख रूपये सालाना जमा कर सकते है।
  • इस योजना के अंतर्गत अन्य सेविंग्स स्कीम की तुलना में अधिक ब्याज दर दी जाती है। वर्तमान में यह ब्याज दर 8.2% सालाना है। इस ब्याज दर में समय समय पर बदलाव किया जाता है।
  • जमा की गयी राशि पर कर की छूट मिलती है।

कैसे खोलें खाता

सरकार द्वारा सुकन्या योजना में खाता खोलने की प्रक्रिया को बहुत ही आसान किया गया है। इस योजना में खाता खुलवाने के लिए आप पोस्ट ऑफिस या फिर किसी भी बैंक में जा सकते है। वहां आपको सुकन्या समृधि योजना का फॉर्म और आवश्यक दस्तावेज जमा करना होगा।

  • बेटी का बर्थ सर्टिफिकेट देना होगा
  • माँ बाप का भारत के मूल निवाशी होने चाहिए
  • माता पिता का पहचान पत्र , आधार कार्ड और पते का प्रमाण।

Leave a Comment